अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर हरियाणा में शोक, सीएम मनोहर लाल समेत इन सियायी दिग्गजों ने दु:ख व्यक्त किया
एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने दिलीप कुमार को एक बेहतरीन व दिग्गज अभिनेता बताते हुए कहा कि ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार के निधन से फिल्म जगत में उत्पन्न रिक्ति की भरपाई करना असंभव है।;
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिन्दी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर गहरा शोक एवं दु:ख व्यक्त किया है। दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे और लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने आज मुम्बई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली।
एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने श्री दिलीप कुमार को एक बेहतरीन व दिग्गज अभिनेता बताते हुए कहा कि ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार के निधन से फिल्म जगत में उत्पन्न रिक्ति की भरपाई करना असंभव है। उन्होंने कहा कि अपनी सहज एवं संवेदनशील अदाकारी के लिए मशहूर दिलीप कुमार सदा लोगों के दिलों में बसे रहेंगे।
उन्होंने कहा कि अपनी शानदार अदाकारी के लिए दिलीप कुमार भारतीय फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने के साथ-साथ राज्यसभा के सदस्य भी रहे। उनके शानदार अभिनय को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका दु:खद निधन फिल्म जगत के साथ-साथ देश के लिए भी एक क्षति है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और प्रार्थना की कि परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।
वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते ट्वीट किया अपने शानदार-जानदार अभिनय से दर्शकों को भावुक कर देने वाले दिलीप साहब अपने आप में अभिनय के चलते-फिरते संस्थान थे। 'ट्रेजडी किंग' के जाने से आज सिनेमा जगत के एक युग का अंत हो गया है।दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि व परिजनों, प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदनाएं।