Haryana News: निजामपुर रोड पर दुर्घटना हुई तो शराब तस्करी का हुआ भंडाफोड़

हरिभूमि न्यूज, बहादुरगढ़: परनाला में निजामपुर रोड पर एक पिकअप गाड़ी ट्रांसफार्मर (Transformer) से टकरा गई। मौके पर पहुचीं पुलिस तलाशी लेने पर गाड़ी से भारी मात्रा में देशी शराब ( Liquor) मिली। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और लाइनपार थाने में केस दर्ज किया है।;

Update: 2023-07-30 23:09 GMT

हरिभूमि न्यूज, बहादुरगढ़: गांव परनाला में निजामपुर रोड पर एक पिकअप गाड़ी ट्रांसफार्मर से टकरा गई। दुर्घटना के कारण भीड़ जमा हो गई, जिसके कारण चालक गाड़ी को नहीं निकाल सका। इस दौरान तलाशी लेने पर गाड़ी से भारी मात्रा में देशी शराब मिली है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत लाइनपार थाने में केस दर्ज हुआ है।

दरअसल, रविवार को एक पिकअप गाड़ी निजामपुर रोड (Nizampur Road) से गुजर रही थी। सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर को गाड़ी का कोई हिस्सा लग गया। इससे ट्रांसफार्मर गिर गया। दुर्घटना हुई तो एकाएक आसपास लोग एकत्र हो गए। इससे पहले कि चालक वहां से निकल पाता, लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में शराब पाई गई। गाड़ी से देशी शराब (Desi Sharab) की लगभग 150 बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में ले ली और आरोपी को भी हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान नवीन के रूप में हुई है। नवीन दिल्ली का रहने वाला है। वह शराब कहां से कहां ले जा रहा था, किसके लिए कब से काम कर रहा है आदि फिलहाल सवाल बने हुए हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उधर, ट्रांसफार्मर गिर जाने से बिजली निगम (Power Corporation) को हानि हुई है। बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

Also Read: Fatehabad Flood : जलभराव वाले खेतों में पानी निकलवाने पहुंचे अधिकारी, किसानों ने प्रशासन के प्लान का किया विरोध

Tags:    

Similar News