Haryana Panchayat Election : पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयुक्त धनपत सिंह का बड़ा बयान...

  • घोषणा में देरी पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर सरकार के फैसले पर अटकी हुई
  • सरकार से रिजर्वेशन की लिस्ट मिलते ही कर दी जाएगी घोषणा, आयोग कर चुका है चुनाव कराने की तैयारियां पूरी
  • पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराने में करीब डेढ़ साल का समय निकल चुका
;

Update: 2022-08-31 10:21 GMT

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि हरियाणा में पंचायत चुनावों की घोषणा सितंबर माह के पहले सप्ताह में की जा सकती है। घोषणा में देरी पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर सरकार के फैसले पर अटकी हुई है। जस्टिस दर्शन सिंह आयोग की ओर से सरकार को रिपोर्ट पेश कर दी गई है। सरकार के निर्णय के अनुसार ही पंचायत चुनावों की घोषणा हो सकेगी। धनपत सिंह बुधवार को यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग घोषणा के एक माह में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव संपन्न करा देगा। पहले जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव कराए जाएंगे। दो या तीन दिन के गैप पर पंच-सरपंचों के चुनाव कराए जाएंगे। सरकार से आरक्षण के फैसले के बाद वार्ड वाइज रिजर्वेशन की लिस्ट मिलते ही चुनावों की घोषणा कर दी जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराने में करीब डेढ़ साल का समय निकल चुका है। इससे गांवों में विकासकार्य भी बाधित हो रहे हैं। जन प्रतिनिधियों के बिना विकासकार्य कराने में दिक्कतें आ रही हैं। सरकार भी जल्द चुनाव कराने की मंशा रखती है, परंतु तकनीकी कारणों से इसमें देरी हुई है।

धनपत सिंह ने कहा कि चुनाव कराने के लिए आयोग की ओर से जिला स्तर पर आवश्यक सामग्री भेजी जा चुकी है। जहां बजट की जरूरत थी, वहां बजट भेजा जा चुका है। आयोग के पास करीब 70 हजार ईवीएम हैं, जिनमें से इन चुनावों के लिए लगभग 40 हजार पर्याप्त होंगी। भारत कंपनी की ओर ईवीएम की जांच की जा चुकी है। बैलेट पेपर्स छपवाने का कार्य नोमिनेशन से नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने तक के बाद करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचों के लिए बैलेट पेपर्स की आवश्यकता ज्यादा रहेगी। गांवों में 7 से लेकर 20 तक वार्ड होने के कारण पंच पदों के प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा रहेगी। उन्होंने कहा कि घोषणा के बाद एक माह के अंदर चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Tags:    

Similar News