Haryana Panchayat Election : दूसरे चरण के नौ जिलों में पंच और सरपंचों के चुनाव के लिए वोटिंग जारी, आज ही आ जाएगा परिणाम

इन जिलों के करीब 48,67,132 मतदाता 2683 सरपंच और 25,655 पंच चुनेंगे। वहीं रेवाड़ी जिले के बावल उपमंडल के गांव कसौली में वृद्ध का वोट डलवाने को झगड़ा होने का मामला सामने आया है।;

Update: 2022-11-12 04:56 GMT

Haryana Panchayat Election :  हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज 7 बजे से शुरू हो गया है। इस चरण के लिए नौ जिलों, अम्बाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत के 57 ब्लॉक में पंच और सरपंचों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इन जिलों के करीब 48,67,132 मतदाता 2683 सरपंच और 25,655 पंच चुनेंगे। 

मतदान हाेने के बाद ही मतगणना होगी और शाम को ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। संवेदनशील, अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर सामान्य पोलिंग बूथ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

दूसरे चरण में 48,67,132 मतदाता हैं। इनमें 25 लाख 89 हजार 270 पुरुष, 22 लाख 77 हजार 795 महिलाएं और 67 अन्य शामिल हैं। इन 9 जिलों में कुल 5963 पोलिंग स्टेशन हैं, इनमें से 976 संवेदनशील और 1023 अतिसंवेदनशील हैं। इन पर कड़ी नजर रखी जाएगी। वहीं मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग बूथ पर पानी, बिजली व विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था करवाई गई है। इस बार के पंचायत चुनाव की गतिविधियां म्हारी पंचायत पोर्टल पर देखी जा सकेंगी। प्रदेश में कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से म्हारी पंचायत पोर्टल को खोलकर मतदान प्रतिशत को देखा जा सकेगा। मतगणना के दिन ई-डैशबोर्ड पर नतीजों को देखा जा सकेगा। 

वहीं रेवाड़ी जिले के बावल उपमंडल के गांव कसौली में वृद्ध का वोट डलवाने को झगड़ा होने का मामला सामने आया है। झगड़े में तीन घायल हो गए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। 

Tags:    

Similar News