Haryana Panchayat Election : नौ जिलों में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें
नौ जिलों अम्बाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत के कुल 48 लाख 67 हजार 132 मतदाता अपने मत का प्रयाेग करेंगे।;
Haryana Panchayat Election : प्रदेश में दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के 57 ब्लॉक में 1244 पंचायत समिति और 158 जिला परिषद सदस्योें के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है। वहीं, इस चरण के सरपंच और पंचों के लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग को लेकर लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह सें मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है।
नौ जिलों अम्बाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत के कुल 48 लाख 67 हजार 132 मतदाता अपने मत का प्रयाेग करेंगे। पुरुष, 22, 77,795 महिलाएं और 67 अन्य शामिल हैं। इन 9 जिलों में कुल 5 हजार 963 पोलिंग स्टेशन हैं, इनमें से 976 संवेदनशील और 1023 अतिसंवेदनशील हैं। संवेदनशील, अति संवेदनशील पोलिंग बूथ पर सामान्य पोलिंग बूथ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग बूथ पर पीने के पानी, बिजली व विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि की व्यवस्था करवाई गई है। पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद समिति सदस्यों के मतदान के बाद इन ईवीएम को सुरक्षित स्थान पर रखवाया जाएगा।
चुनाव की गतिविधियां 'म्हारी पंचायत' पोर्टल पर देखी जा सकेंगी। प्रदेश में कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से म्हारी पंचायत पोर्टल को खोलकर मतदान प्रतिशत को देखा जा सकेगा। वहीं मतगणना के दिन ई-डैशबोर्ड पर नतीजों को देखा जा सकेगा।
यह दस्तावेज दिखाकर किया जा सकता है मतदान
पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में वोटर कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज दिखाकर भी मतदान किया जा सकता है। मतदान करने के लिए आधार कार्ड, ड्राईिवंग लाइसेंस, पैन कार्ड, केंद्र व राज्य, कंपनी द्वारा जारी सर्विस पहचान पत्र,पासबुक, फ्रीडम फाईटर फोटो सहित पहचान पत्र, एससी/एसटी/ओबीसी फोटो सहित पहचान पत्र, आर्म्स लाईसैंस, नेशनल, मनरेगा का फोटो सहित जॉब कार्ड, प्रोपर्टी दस्तावेज,पेंशन दस्तावेज, हैल्थ इंश्योरेंस स्कीम स्मार्ट कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट दिखाया जा सकता है।