Haryana : रिश्वतखोरी व मनी लांड्रिंग मामले में पंचकूला विशेष अदालत के जज सुधीर परमार गिरफ्तार

  • इडी टीम ने गुरुग्राम से किया पंचकूला सीबीआई स्पेशल कोर्ट के पूर्व जज को काबू
  • आरोपियों की सहायता करने का है जज पर आरोप
;

Update: 2023-08-11 08:13 GMT

Haryana : रिश्वतखोरी व मनी लांड्रिंग मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पंचकूला में विशेष पीएमएलए अदालत में तैनात विशेष सीबीआई जज सुधीर परमार व उनके भतीजे के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। इसी कड़ी में जज को पहले ही सस्पेंड कर दिया था। अब इडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पूर्व जज सुधीर परमार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। उनके ऊपर रियल एस्टेट कंपनी आईआरईओ ग्रुप और एम थ्री एम ग्रुप से जुड़े एक मामले में रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है।  

रिश्वतखोरी व मनी लांड्रिंग मामले में इडी ने यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत की। उन्हें अदालत में पेश कर कस्टोडियल रिमांड पर लेने का प्रयास रहेगा। इडी ने इससे पहले पूर्व जज के भतीजे अजय परमार, रियल एस्टेट कंपनी के दो प्रमोटर्स बसंत बंसल और पंकज बसंल व आईआरईओ के मालिक एवं एमडी ललित गोयल को गिरफ्तार किया था। इडी की टीम ने उनसे भी पूछताछ की है। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अप्रैल में दर्ज हुई एफआइआर से जुड़ा हुआ है। पूर्व जज के खिलाफ हुई एफआइआर में इडी का कहना है कि विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सुधीर परमार ईडी के आपराधिक और अन्य मामलों में आरोपियों रूप कुमार बंसल, उनके भाई बसंत बंसल और आईआरईओ के ललित गोयल की मदद कर रहे थे। इन आरोपियों का मामला उनकी ही अदालत में लंबित पड़ा है जिसके चलते भ्रष्टाचार का खेल खेला गया है। 

यह भी पढ़ें - Sonipat : हरियाणा पुलिस व उत्तराखंड विधानसभा में नौकरी लगवाने के नाम पर 25 लाख की ठगी

Tags:    

Similar News