हरियाणा पुलिस के एएसआई और हैड कांस्टेबल लाइन हाजिर, इस कारण गिरी गाज
कैथल के एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पूंडरी के पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई प्रदीप कुमार व हेड कांस्टेबल नायब सिंह द्वारा जुआ अधिनियम के केस में कार्रवाई न करने का मामला संज्ञान में आया था। दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।;
हरिभूमि न्यूज : कैथल
पूंडरी पुलिस द्वारा जुआ खेलने के मामले में मौका से पकड़े कुछ आरोपियों को छोड़ने के मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी लोकेद्र सिंह ने पुलिस चौकी पूंडरी इंचार्ज एएसआई प्रदीप कुमार और हैड कांस्टेबल नायब सिंह को लाइन हाजिर किया है। पूंडरी चौकी पुलिस ने 15 सितंबर को चार जुआरियों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस का दावा था कि गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई की गई। सूचना थी कि फतेहपुर निवासी अनुज कुमार, विशाल वालिया, मनीष उर्फ मोंटी व मूंदड़ी निवासी हरविंद्र सिंह अहलुवालिया चौक से थोड़ा आगे अपने ऑफिस में ताश से जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने रेड करके चारों आरोपियों को काबू कर लिया। जिनके पास से 24 हजार रुपए जुआ राशि भी बरामद हुई थी।
जांच की जा रही
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पूंडरी के पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई प्रदीप कुमार व हेड कांस्टेबल नायब सिंह द्वारा जुआ अधिनियम के केस में नियमानुसार कार्रवाई न करने का मामला संज्ञान में आया था। दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। विभागीय जांच की जा रही है। जांच में जो सामने आएगा उसी अनुसार आगामी कार्रवाई होगी।