हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कल से : 5500 पदों के लिए 8 लाख से ज्यादा युवा देंगे Exam, इंटरनेट सेवा और कोचिंग सेंटर रहेंगे बंद

बता दें कि सामान्य सिपाही की भर्ती के लिए बीती सात अगस्त को हुई लिखित परीक्षा का पेपर कैथल, हिसार और अंबाला में लीक हुआ था। इसके बाद परीक्षा रद्द कर गई थी। बाद में 28, 29 और 31 अक्टूबर को यह परीक्षाएं निर्धारित की थी, लेकिन फिर से परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव करते हुए इसे 31 अक्टूबर से दो नवंबर कर दिया गया।;

Update: 2021-10-30 13:13 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा में सुर्खियों में रही सिपाही भर्ती और पेपर लीक मामले में कार्रवाई के बाद अब रविवार से एक बार फिर सिपाही परीक्षा ( Haryana Police Constable Exam ) की शुरुआत होगी। इसके लिए पुलिस और प्रशासन की ओऱ से व्यापक प्रबंध कर लिए गए हैं, आसपास के एरिया में नजर रखी जाएगी साथ ही फोटो स्टेट आदि की दुकानों को भी बंद रखा जाएगा। प्रश्न पत्र लीक होने के बाद में अगस्त में रद्द की गई पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार से फिर शुरू होने जा रही है। इसमें सामान्य डयूटी के लिए 5500 पदों के लिए 31 अक्टूबर से दो नवंबर तक लगातार दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। जिससे फूलप्रूफ बनाने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Hssc ) की ओर से सारी तैयारी कर ली गई है।

आयोग ने कईं जिलों में नहीें बनाए परीक्षा केंद्र

नकल माफिया सिंडिकेट और चर्चित जिलों में इस बार आयोग ने सेंटर नहीं बनाए हैं। इस बार पलवल, नूंह और सोनीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद, रोहतक, कैथल, जींद और चरखी दादरी में केंद्र नहीं होगा। पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दूसरे जिलों में परीक्षाएं होने के कारण परीक्षार्थियों को 2 सौ से साढ़े तीन सौ किलोमीटर की दूरी नापनी पड़ेगी। राज्यभर के दस जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सिपाही की इस भर्ती के लिए भर्ती के लिए आठ लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन दिए हुए हैं। युवाओं को परीक्षा केंद्रों त पहुंचाने के लिए हरियाणा रोडवेज की ओर से अतिरिक्त बसें लगा दी गई हैं। युवाओं की ओऱ से एक दिन पहले ही शनिवार को एडवांस बुकिंग की शुरुआत कर दी है। सुबह की पाली में परीक्षा देने वाले युवा एक दिन पहले ही परीक्षा वाले जिलों में पहुंच रहे हैं।

दिन में दो बार होगी परीक्षा

पहली पारी में परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए 8:30 से 9:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने की व्यवस्था की गई है। बेरोजगार युवाओं की ओर से परीक्षा को देखते हुए अपने-अपने साधन किए हुए हैं। बता दें कि सामान्य सिपाही की भर्ती के लिए बीती सात अगस्त को हुई लिखित परीक्षा का पेपर कैथल, हिसार और अंबाला में लीक हुआ था। इसके बाद परीक्षा रद्द कर गई थी। बाद में 28, 29 और 31 अक्टूबर को यह परीक्षाएं निर्धारित की थी, लेकिन फिर से परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव करते हुए इसे 31 अक्टूबर से दो नवंबर कर दिया गया। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन आयोग चेयरमैन भोपाल सिंह का कहना है कि परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए फुलप्रूफ इंतजाम कर दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस नाके और भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। फोटो स्टेट की दुकानें और कोचिंग सेंटर सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेंगे, इतना ही नहीं इंटरनेट सेवाओं को भी बंद किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News