सेवा, सुरक्षा और सहयोग : हरियाणा पुलिस कर्मचारियों ने जान की बाजी लगा गेहूं में लगी आग बुझाई, देखें वीडियो
कैथल के तितरम थाना के निकट तितरम गांव के किसान सुनील के गेहूं के खाते में एकाएक आग लग गई थी। तितरम थाना के सभी अधिकारी व कर्मचारी जैसे भी थे तुरंत बर्तनों के साथ खेत की ओर दौड़े और आग पर काबू पाया।;
हरिभूमि न्यूज : कैथल
सेवा, समर्पण और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस ने अपने नाम को सार्थक कर दिखाया है। हालांकि आज भी जनता पुलिस को शक की निगाह से देखती है लेकिन पुलिस कर्मचािरयों के भी दिल में जनता व आम लोगों के लिए प्यार व समर्पण की भावना होती है। यह समर्पण उस समय दिखाई दिया जबकि बृहस्पतिवार देर सायं कैथल के तितरम थाना के निकट तितरम गांव के किसान सुनील के गेहूं के खाते में एकाएक आग लग गई।
देर सायं होने के बावजूद तितरम थाना के सभी अधिकारी व कर्मचारी जैसे भी थे तुरंत बर्तनों के साथ आग की ओर दौड़े। खेतो में लगी आग की भनक लगते ही थाना तितरम पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र, एचसी विनोद, एचसी रविंद्र, एएसआई राजेंद्र, सिपाही सजंय, सिपाही विकाश व एसपीओ दीपक मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा बिना कोई समय गवाएं तत्परता व मुस्तैदी से थाना तितरम में बने होद से पानी का इंतजाम करते हुए आग पर काबू पा लिया।
देर सायं होने के बावजूद जहां कुछ कर्मचारी वर्दी में थे तो वहीं अन्य बिना वर्दी भी आग को बुझाने में जुटे थे। प्रवक्ता ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं होता तो आग काफी भीषण रुप धारण कर सकती थी। पुलिस द्वारा की गई तुरंत कार्यवाही से काफी बड़ा नुकसान होने से बच गया। खेत मालिक व गांव के अन्य मौजिज व्यक्तियों ने इस साहसिक काम के लिए पुलिस की प्रशंसा की और उनका आभार जताया।