Haryana Police SI Exam : कहीं तीन बार बदले गए प्रश्न पत्र तो किसी सेंटर पर बीच में अटकी बायोमीट्रिक मशीन, दोबारा परीक्षा की मांग
रविवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की हरियाणा पुलिस एसआई की परीक्षा कड़े सुरक्षा बंदोबस्तों व अव्यवस्थाओं के साथ संपन्न हुई।;
हरिभूमि न्यूज, रेवाड़ी
रविवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की हरियाणा पुलिस एसआई की परीक्षा कड़े सुरक्षा बंदोबस्तों व अव्यवस्थाओं के साथ संपन्न हुई। रेवाड़ी में 38 परीक्षा केद्रों पर 7717 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 3683 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान कहीं बायोमैट्रिक मशीन बीच में बंद होने से परीक्षार्थियों को परेशानी हुई तो कहीं तीन प्रश्न पत्र बदलकर परीक्षार्थियों का समय बर्बाद किया गया। जिसके विरोध में परीक्षार्थियों ने नोडल ऑफिसर एडीसी को पत्र सौंपकर अतिरिक्त अंक देने या दोबारा परीक्षा लेने की मांग की।
परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीसी यशेंद्र सिंह व एसपी अभिषेक जोरवाल ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ट्रेजरी से निकलकर परीक्षा केंद्र पहुंचने तक परीक्षा सामग्री की वीडियाग्राफी की गई। जिला सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित करने के अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, सीसीटीवी कैमरे, जैमर के साथ सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए फ्लाइंग स्कवाड की टीमें दौरा करती रही।