हरियाणा पुलिस के एसआई और एचसी सस्पेंड, इस मामले में गिरी गाज

कोल्ड ड्रिक के 36 रुपये की मांग को लेकर टेलर द्वारा चाय वाले की हत्या के मामले में कैथल एसपी लोकेंद्र सिंह ने समय पर शिकायत पर कार्रवाई न करने पर थाना शहर पुलिस में कार्यरत एसआइ शमशेर सिंह व एचसी देवेंद्र को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।;

Update: 2021-09-01 15:12 GMT

हरिभूमि न्यूज : कैथल

कोल्ड ड्रिक के 36 रुपये की मांग को लेकर टेलर मास्टर द्वारा चायवाले के पेट में कैंची घोंपने से हुई चायवाले की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक कैथल लोकेंद्र सिंह ने समय पर शिकायत पर कार्रवाई न किए जाने को लेकर थाना शहर पुलिस में कार्यरत एसआइ शमशेर सिंह व एचसी देवेंद्र को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।

गौरतलब है कि प्रताप गेट निवासी रितेश का 28 अगस्त की रात को दयानंद मार्केट में टेलर राजू उर्फ कालिया के साथ कोल्ड ड्रिंक के पैसे मांगने पर विवाद हो गया था। इसके चलते टेलर मास्टर राजू ने रितेश के पेट में कैंची घोंप दी थी। खून ज्यादा बहने के कारण रिश्ते की तीन दिन बाद मौत हो गई। मामले में रितेश की तरफ से घटना के दिन 28 अगस्त को ही पुलिस में शिकायत दी गई थी, लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने केस दर्ज करने की बजाय समझौते का प्रयास किया। जब 31 अगस्त को रितेश की मौत हो गई तो पुलिस ने पहले हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया और बाद में हत्या की धारा को जोड़ते हुए केस दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जब इस मामले की जांच करवाई तो जांच में थाना शहर में कार्यरत एसआइ शमशेर सिंह व एचसी देवेंद्र की लापरवाही सामने आई। एसपी ने कार्रवाई करते हुए तुरंत प्रभाव से दोनों पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

Tags:    

Similar News