हरियाणा पौंड अथॉरिटी ने पूरे प्रदेश में 1615 तालाबों की अप्रूवल दी
यह जानकारी हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने दी।;
Budget Session Haryana Vidhan Sabha : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा पौंड अथॉरिटी द्वारा पूरे प्रदेश में 1615 तालाबों की अप्रूवल दे दी है। जो 1047.36 करोड़ रुपये की योजना बना दी है। दलाल ने यह जानकारी हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि रादौर विधानसभाक्षेत्र में पौंड अथॉरिटी द्वारा 37 तालाबों की 29 करोड़ रुपये की अप्रूवल दे दी है उन्होंने बताया कि 223 तालाब का जीर्णोद्धार पूरा हो गया है एवं 494 तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर है।
नगर निगम रोहतक ने अब तक सड़कों की मरम्मत के 42.81 करोड़ रुपये की राशि खर्च की
वहीं एक प्रश्न के उत्तर में जेपी दलाल ने कहा कि नगर निगम, रोहतक द्वारा वर्ष 2019 से अब तक सड़कों की मरम्मत के जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन पर 42.81 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। इसके अतिरिक्त, 0.83 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं और 4.65 करोड़ रुपये के कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 में 162.38 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2022-23 (16.02.2023 तक) में 152.88 करोड़ रुपये की राशि आबंटित की गई है। उन्होंने बताया कि नगर निगम रोहतक को 29.66 करोड़ रुपये की राशि ऋण के रूप में प्रदान की गई थी।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री दलाल ने कहा कि हांसी शाखा की बुर्जी संख्या 183000 से बुर्जी संख्या 198000 में सीमेंट कंक्रीट साइड लाइनिंग का प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है और इस पहुंच में साइड लाइन का कार्य जून 2024 तक पूरा होने की संभावना है। दलाल ने बताया कि हांसी ब्रांच की बुर्जी संख्या 183000 से बुर्जी संख्या 198000 तक साइड की लाइनिंग वर्ष 1972-73 के दौरान की गई थी और वर्ष 2002 के दौरान कुछ मरम्मत का कार्य किया गया था।