Haryana Vidhan Sabha Winter Session : इनेलो ने ग्यारह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव किए प्रस्तुत

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के साथ ही मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, शिक्षा मंत्री, लोक निर्माण मंत्री, जनस्वास्थ्य मंत्री और सिंचाई मंत्री से लोकहित से जुड़े तारांकित एवं अतारांकित प्रश्र भी विधानसभा में प्रस्तुत किए गए हैं।;

Update: 2021-12-14 10:52 GMT

इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) ने 17 दिसम्बर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के लिए प्रक्रिया व कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम 76 के तहत एचपीएससी और एचएसएससी की भर्तियों के घोटाले व पेपर लीक बारे, ऐलनाबाद में बढ़ती सेम बारे, अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों व स्टाफ की कमी एवं स्वास्थ्य सेवाओं बारे, बेरोजगारी की बढ़ती समस्या बारे, बढ़ती महंगाई बारे, डीएपी खाद की कमी व कालाबाजारी बारे, खराब हुई फसलों के मुआवजे बारे, बिगड़ती कानूनी व्यवस्था बारे, भूमि अधिग्रहण बिल बारे, किसानों की बढ़ती आत्महत्याओं बारे और उडार गगन मामले की सीबीआई जांच करवाने बारे जैसे जनहित से जुड़े अति महत्वपूर्ण ग्यारह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं।

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के साथ ही मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, शिक्षा मंत्री, लोक निर्माण मंत्री, जनस्वास्थ्य मंत्री और सिंचाई मंत्री से लोकहित से जुड़े तारांकित एवं अतारांकित प्रश्र भी विधानसभा में प्रस्तुत किए गए हैं। ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला पूरे देश के एकमात्र विधायक हैं जिन्होंने आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ 27 जनवरी 2021 को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था और ऐलान किया था कि जब तक काले कृषि कानून वापिस नहीं हो जाते वो विधानसभा में कदम नहीं रखेंगे जिस कारण से पिछले दो विधानसभा सत्रों में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

इनेलो विधायक ने कृषि कानून वापसी होने का पूरा श्रेय किसानों को देते हुए इसको किसानों की ऐतिहासिक जीत बताया था। शीतकालीन सत्र में इनेलो विधायक लोकहित से जुड़े सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे।

Tags:    

Similar News