हरियाणा में अब हर विभाग में ऑनलाइन तबादले होंगे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को यहां अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की इस सम्बंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।;

Update: 2021-04-06 10:19 GMT

हरियाणा में अब हर विभाग में 300 से ऊपर पदों के काडर के लिए ऑनलाइन तबादले होंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) ने सभी विभागों में ऑनलाइन तबादला नीति (Online transfer policy) लागू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को यहां अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की इस सम्बंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों में 30 अप्रैल तक ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने के लिए हर प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी जिला काडर में भर्ती हुआ है और वह दूसरे जिले में जाना चाहता है तो उसका ऑप्शन भी कर्मचारियों को मिलना चाहिए।

इस मौके पर हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन, डीजीपी श्री मनोज यादव, अतिरिक्त मुख्य सचिव  वीएस कुंडू,  पीके दास, एसएन रॉय, महावीर सिंह,  वी. राजाशेखर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  वी. उमाशंकर, अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉक्टर अमित अग्रवाल, योगेंद्र चौधरी, उप प्रधान सचिव आशिमा बराड़ और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News