हरियाणवी कलाकार अनु कादियान आम आदमी पार्टी में शामिल

अन्नू कादियान (Anu Kadyan) ने कहा आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ज्वाइन करने पर कहा की पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, वे उसे निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगी और पार्टी की मजबूती के लिए जो भी कार्य होगा, वे कंधे से कंधा मिलाकर करेंगी।;

Update: 2022-05-12 11:36 GMT

हरियाणवी गायिका अनु कादयान (Anu kadyan) ने गुरुवार को को आम आदमी पार्टी (Aap) की सदस्यता ग्रहण कर ली। आप के हरियाणा प्रभारी और राज्यसभा सदस्य डॉ. सुशील गुप्ता (MP Dr. sushil gupta) ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली हेड ऑफिस में उन्हें आप की टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। 

गौरतलब है कि अन्नू कादयान पिछले 15 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, इसके साथ साथ उन्होंने देश के विभिन्न शहरों में ही नहीं विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसके साथ वे फिल्म सिटी की मालिक भी है, साथ ही वे जिला रोहतक की स्वच्छ भारत कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने पर कहा की पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, वे उसे निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगी और पार्टी की मजबूती के लिए जो भी कार्य होगा, वे कंधे से कंधा मिलाकर करेंगी। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर भी मौजूद रहे।

बात दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद हरियाणा में जहां एक तरफ राजनीतिक लोग आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं, वहीं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी सेलिब्रिटी भी आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। 

Tags:    

Similar News