पाकिस्तानी महिला एजेंट को भारतीय सेना की सूचनाएं देने के आरोप में हरियाणा से हवलदार गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान

पुलिस ने रोहित के दोनों मोबाइल फोन समेत कई जऱुरी सबूत भी कब्जे में लिए हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे 22 अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया है।;

Update: 2021-10-14 16:05 GMT

हरिभूमि न्यूज. नारायणगढ़ ( अंबाला ) 

भारतीय सेना की खुफिया सूचनाएं व देश की अन्य जानकारियां पाकिस्तानी एजेंट को भेजने के आरोप में पुलिस ने सेवा के जवान रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है। 68 इंजीनियर रेजिमेंट के सिपाही रोहित कुमार अंबाला जिले के गांव कोड़वा खुर्द का रहने वाला है। पिछले दिनों ही वह छुट्टी पर घर आया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे 22 अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने रोहित के दोनों मोबाइल फोन समेत कई जऱुरी सबूत भी कब्जे में लिए हैं। अब उनकी जांच चल रही है।

दरअसल शहजादपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि हवलदार रोहित कुमार सेना से जुड़ी अहम जानकारी पाकिस्तानी एजेंट को दे रहा है। अभी उसकी ड्यूटी 68 इंजीनियरिंग रेजिमेंट भोपाल में है। पता चला कि रोहित के संबंध पाकिस्तानी की सेना की खुफिया एजेंसी की एक महिला एजेंट से जुड़े हुए थे। सोशल मीडिया के जरिए ही वह महिला के संपर्क में आया था। पिछले काफी दिन से वह महिला को सेना से जुड़ी अहम जानकारियां दे रहा था। इसी वजह से वह खुफिया एजेंसियों के राडार पर आ गया। पिछले कुछ दिनों से उस पर खुफिया एजेंसियां लगातार नजर रख रही थी। पुख्ता सबूतों के आधार पर उसे देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लंबी पूछताछ के बाद उसके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। तब उसे गिरफ्तार करने की पुष्टि की गई।

दो मोबाइल नंबर कब्जे में लिए

पुलिस के अनुसार रोहित के पास दो मोबाईल नंबर कब्जे में लिए गए हैं। इन नंबरों पर ही पाकिस्तान के एजेंटों के फोन आते थे। अब इन फोनों की कॉल रिकॉर्डिंग को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद रोहित को देश की दूसरी खुफिया एजेंसियों के हवाले कर दिया जाएगा ताकि वे अपने स्तर पर गहन पूछताछ कर सकें। अभी पुलिस शुरूआती जांच में उससे कई पहलुओं पर पूछताछ कर रही है। उधर परिजनों ने रोहित को जबरन घर से उठा ले जाने पर कड़ा ऐतराज जताया। पिता का आरोप है कि उसका दूसरा बेटा भी सेना में है। पहले कभी उनके साथ ऐसी ज्यादती नहीं हुई है। उन्होंने साफ कहा कि अगर रोहित की मामले में कोई भूमिका है तो उसे सजा भुगतनी होगी। यह भी बता दें कि कोड़वा खुद सैनिकों का गांव है। यहां के युवा सालों से सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहा है। गांव के किसी सैनिक के सेना की सूचनाएं पाक को भेजने का यह पहला मामला है। रोहित सात साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था। 

Tags:    

Similar News