10th Result : जिस स्कूल में मां टीचर उसी पढ़कर बेटी ने पाया पूरे हरियाणा में तीसरा स्थान, टॉपर हिमानी बोली- IPS बनने का सपना

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी किए गए 10वीं कक्षा के परिणाम में जब हिमानी ने 497 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया तो फोन पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।;

Update: 2022-06-17 11:55 GMT

भिवानी : जिस स्कूल में मां टीचर के रूप में पढ़ाती है अगर उसी स्कूल में उसकी बेटी प्रदेश भर में तीसरा स्थान प्राप्त करें तो मां का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है गांव मंढाणा की रहने वाली हिमानी ने ।

शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी किए गए 10वीं कक्षा के परिणाम में जब हिमानी ने 497 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया तो फोन पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। बड़े भाई ने जब कोरोना काल में 10वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक प्राप्त किए तो तभी मन में ठान ली थी कि भाई की तरह ही उसने भी बेहतर अंक प्राप्त करने हैं। परीक्षा होने के बाद ही हिमानी को इतनी उम्मीद थी कि उसे बेहतर अंक मिलेंगे इसी के चलते हिमानी ने नॉन मेडिकल संकाय में प्रोविजनल आधार पर दाखिला लेकर अपनी पढ़ाई सुचारू कर रखी थी। हिमानी के परिवार में पिता ,माता, बड़ा भाई है । पिता जहां खेती करते हैं तो वहीं मां शिक्षिका के रूप में बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रही है जबकि बड़ा भाई अभी 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है।

हिमानी ने बताया कि स्कूल से आने के बाद थोड़ा आराम करती थी तथा उसके बाद शेड्यूल के अनुसार आठ घंटे पढ़ाई करती थी। हिमानी ने बताया कि परिणाम में जितनी मेहनत उसने की उतनी ही मेहनत उसके अध्यापकों व मां ने भी की। रात को भी मां उठ कर कमरे में आती रहती थी तथा लेट होने पर यही कहती थी कि अब सो जा सुबह उठकर पढ़ लेना । हिमानी ने बताया कि वो आईपीएस आफिसर बनना चाहती है तथा अभी से उसकी तैयारी शुरू कर दी है। हिमानी ने कहा कि उसका पूरा प्रयास रहेगा कि 12वीं में पहला स्थान प्राप्त कर जिले, स्कूल व माता पिता का नाम रोशन करें।

Tags:    

Similar News