ओवरलोडिंग के बदले मंथली : यमुनानगर में HCS अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार, 30 लाख रुपये भी बरामद

गिरफ्तार आरोपी की पहचान एचसीएस अधिकारी सुभाष चंद्र के रूप में हुई है जो डीटीओ यमुनानगर के पद पर तैनात था।;

Update: 2022-10-16 10:45 GMT

यमुनानगर। विजिलेंस करनाल की टीम द्वारा ओवरलोडिड वाहनों को निकलवाने की एवज में दलालों के माध्यम से चालकों से मासिक शुल्क लेने के मामले में फरार चल रहे करनाल व यमुनानगर के डीटीओ (Hcs Officer ) डॉ. सुभाष चंद्र को देर शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को विजिलेंस की टीम ने रविवार को यमुनानगर की जिला अदालत में पेशकर चार दिन के रिमांड पर ले लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित से विजिलेंस की टीम ने तीस लाख रुपये की रिकवरी भी की है।

मामले की जांच कर रहे विजिलेंस करनाल के इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि मामले में फरार चल रहे करनाल व यमुनानगर के डीटीओ डॉ. सुभाष चंद्र को उनकी टीम द्वारा शनिवार देर शाम गिरफ्तार किया गया। आरोपित को आज रविवार को यमुनानगर की जिला अदालत में पेशकर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपित के घर से तीस लाख रुपये की रिकवरी भी की गई है। उन्होंने बताया मामले में अब तक डीटीओ समेत चार दलाल गिरफ्तार किए जा चुके हैं। डीटीओ समेत गिरफ्तार किए गए दलालों से अब तक 66 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान डीटीओ से महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है। पूछताछ में मामले में जो भी लोग संलिप्त मिलेंगे कार्रवाई की जाएगी।

ये था मामला

मामले की जांच कर रहे विजिलेंस करनाल के इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि यमुनानगर के खनन जोन से रोजाना हजारों ट्रक खनन लेकर अपने गंतव्य पर जाते हैं। कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के शामली निवासी ट्रांसपोर्टर ने डीटीओ डॉ. सुभाष चंद्र के खिलाफ दलालों के माध्यम से ओवरलोडिड वाहनों से दलालों के माध्यम से मासिक शुल्क लेने की शिकायत की थी। गत नौ अक्तूबर को विजिलेंस की टीम ने मामले में शिकायतकर्ता ट्रांसपोर्टर से 40 हजार रुपये लेते हुए पंसारी बाजार जगाधरी निवासी अंकित व उसके साथी लवली को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मामले में विजिलेंस की टीम ने गांधीधाम कॉलोनी निवासी नीरज को भी गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपितों की निशानदेही पर एक अन्य दलाल संदीप को भी गिरफ्तार किया गया था। मामले में डीटीओ फरार हो गया था। जिसकी तलाश की जा रही थी।

Tags:    

Similar News