साइकिलें ठीक करते-करते बन गया वाहन चोर

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी का एक कैंटर, तीन कार व एक मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपी की पहचान मथुरा उत्तर प्रदेश निवासी राकेश के रूप में हुई है।;

Update: 2020-10-10 07:12 GMT

फरीदाबाद। साइकिल मरम्मत का काम करने वाला मिस्त्री वाहन चोर बन गया। आरोपित मस्त्रिी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मथुरा उत्तर प्रदेश निवासी राकेश के रूप में हुई है।

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी का एक कैंटर, तीन कार व एक मोटरसाइकिल बरामद की हैं। इनके चोरी के मुकदमे थाना कोतवाली, सेक्टर-31, सेक्टर-7 व सारन थाना क्षेत्र में दर्ज हैं।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह पहले साइकिल रिपेयरिग का काम करता था। आसानी से रुपये कमाने के चक्कर में पहले उसने मोटरसाइकिल और फिर कार व अन्य वाहन चोरी करना शुरू कर दिया। अब चोरी करना उसकी आदत में शुमार हो गया। आरोपी चोरी के आरोप में पहले भी कई बार जेल जा चुका है। 

Tags:    

Similar News