स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले, कोई सीट खाली नहीं रहेगी, 1250 चिकित्सकों की होगी भर्ती
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जींद में विधायक डा. कृष्ण मिढा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार इतने चिकित्सकों की भर्ती होने जा रही है।;
हरिभूमि न्यूज : जींद
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil vij ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी, विभाग लगभग 1250 चिकित्सकों की भर्ती करने जा रहा है। जिसकी प्रक्रिया जारी है। कोई शीट खाली नहीं रहेगी, स्पेशलिस्ट कैडर की भी आगे से भर्ती की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज वीरवार को विधायक डा. कृष्ण मिढा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार इतने चिकित्सकों की भर्ती होने जा रही है। कोई भी शीट खाली नहीं रहेगी, जहां स्पेशलिस्ट की कमी है उससे आगे की भर्ती विभाग द्वारा की जाएगी। कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। हर व्यक्ति की फरियाद सुनी जाती है और तुरंत एक्शन लिया जाता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में एफआईआर दर्ज करवाने की मांग को लेकर डीजीपी कार्यालय के सामने आत्मदाह तक होते रहे हैं। वे खुद हालातों की मानीटरिंग करते हैं। हर शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जाता है। बकायदा लोगों की सुनवाई होती है। हर सप्ताह उनकी टेबल पर मुकदमों से संबंधित आंकडे रखे जाते है और उनसे संबंधित रिपोर्ट भी की जाती है। हिजाब विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसा कोई हिजाब को लेकर मुद्दा नहीं खडा किया। निजी जिंदगी में कोई कुछ भी पहन सकता है लेकिन उद्योग, स्कूल, कॉलेज या अन्य प्रतिष्ठानों में जहां ड्रेस कोड है उसकी अनुपालना करनी होगी।