कमरे के पास पेशाब करने से रोकना पड़ा भारी, दो युवकों पर कस्सी से हमला

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।;

Update: 2021-01-31 13:44 GMT

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

गांव राई में कमरे के पास बाथरूम कर रहे दो युवकों को रोकना किराएदारों पर भारी पड़ गया। युवकों ने कमरे में घुसकर उनको जमकर पीटा। जब पीडि़तों ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया तो हमलावर अपने साथियों के साथ दोबारा पहुंचे। उन्होंने कुल्हाड़ी व कस्सी से दरवाजा तोड़ दिया और कमरे से निकालकर डंडों से जमकर पीटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा के गांव तिलहा निवासी कृष्ण ने बताया कि वह कई साल से राई में भूपेंद्र कौशिक उर्फ विक्की के मकान में किराए पर रहता है। शुक्रवार शाम को करीब पांच बजे वह अपने कमरे पर था। उसका दोस्त अरुण कुमार भी कमरे पर आया हुआ था। इसी दौरान राई गांव के रहने वाले युवक मोहना व पांडा बाइक पर वहां पहुंचे। वह शराब के नशे में थे। वह उनके कमरे के पास बाथरूम करने लगे। अरुण कुमार ने उनको वहां पर बाथरूम नहीं करने को कहा। जिस पर दोनों ने उसे व अरुण को पीटना शुरू कर दिया। उनसे बचने के लिए दोनों ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद वह दोनों चले गए। करीब 15 मिनट बाद ही वह अपने अन्य साथियों के साथ दोबारा से पहुंचे तो उन्होंने फिर से कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद उन्होंने अपने साथ लाए कुल्हाड़ी व कस्सी से कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और दोनों को बाहर निकालकर पीटा। उन्हें बचाने आए संजय, राजेश, हनुमान, शिवदीन और रामकृपाल को भी पीटकर घायल कर दिया। लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। मामले में कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारी अनम कुमार ने आरोपित रवींद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया।

Tags:    

Similar News