MDU में ऑनलाइन एडमिशन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
यूजी (स्नातक) पाठ्यक्रमों (Courses) में प्रवेश लेने संबंधित पूछताछ एवं अन्य समस्या को लेकर ईमेल आईडी पर तथा पीजी (स्नातकोत्तर) पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने संबंधित पूछताछ को लेकर ईमेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है।;
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) ने सत्र 2020-2021 में दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन एडमिशन (Online Admission) संबंधित पूछताछ एवं तकनीकी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर व ईमेल आईडी जारी की है।
डीडीई निदेशक प्रो. कुलदीप सिंह छिक्कारा ने बताया कि यूजी (स्नातक) पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने संबंधित पूछताछ एवं अन्य समस्या को लेकर ईमेल आईडी पर तथा पीजी (स्नातकोत्तर) पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने संबंधित पूछताछ को लेकर ईमेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा पूछताछ के लिए दूरभाष नंबर पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
आनलाइन गणित पीएचडी की मौखिक परीक्षा हुई
वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गणित विभाग में बुधवार को शोधार्थी नरेंद्र कुमार की पीएचडी की मौखिक परीक्षा 'रिलायबिलिटी मॉडलिंग ऑफ टू यूनिट स्टैंडबाई सिस्टम सब्जेक्ट टू इंक्लेमेंट वेदर विथ डिफरेंट रिपेयर फैसिलिटी' विषय पर ऑनलाइन माध्यम के जरिए संचालित की गई। विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के कंप्यूटराइज्ड वेबएक्स मीटिंग प्लेटफॉर्म के जरिये नरेंद्र कुमार की मौखिक परीक्षा, बाह्य परीक्षक पंजाब विश्वविद्यालय, पटियाला के सांख्यिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. उपासना शर्मा ने ली। शोधार्थी नरेंद्र कुमार के शोध सुपरवाइजर प्रोफेसर दलीप सिंह समेत, डॉ. सीमा मेहरा और डॉ. अंजू पंवार विभाग से इस मौखिक परीक्षा में उपस्थित रहे।