जींद : हेरोइन सप्लायर नाइजीरियाई नागरिक तीन दिन के रिमांड पर

आरोपित कपड़ा व्यापार के लिए वीजा लेकर भारत आया था लेकिन यहां पर नशे का कारोबार शुरु कर दिया। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।;

Update: 2020-09-14 10:53 GMT

हरिभूमि न्यूज :  जींद

उचाना थाना पुलिस ने हेरोइन सप्लाई (Heroin supply) करने के आरोपित नाइजीरियाई व्यक्ति (Nigerian citizen) को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को तीन दिन के रिमांड (Remand) पर पुलिस को सौंप दिया। रिमांड के दौरान पुलिस नशा कारोबार (Drug trade) से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ करेगी।

सीआईए स्टाफ नरवाना कर्मी सात सितम्बर शाम को गांव खटकड़ के निकट कार सवार गांव पीपलथा निवासी बंटी तथा गांव रसीदां निवासी रमेश को काबू कर उनके कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया था कि वे हेरोइन को दिल्ली से तस्करी कर लाए थे। दिल्ली में उन्हें हेरोइन नाइजरिया निवासी ओनीसेफ किंगसले ने उपलब्ध करवाई थी। सीआईए स्टाफ नरवाना ने आरोपित ओनीसेफ किंगसले को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

हेरोइन सप्लाई करने का आरोपित ओनीसेफ किंगसले लगभग चार साल पहले नाइजरिया से कपड़े का व्यापार करने का वीजा लेकर भारत पहुंचा था और उसने सैनिक इनकलेव विपिन गार्डन दिल्ली में फ्लैट किराए पर लिया हुआ था। कपड़े का कारोबार करने की बजाए उसने नशे का कारोबार अपना लिया और हेरोइन की सप्लाई का गोरखधंधा शुरु कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपित से उसके नशे के नेटवर्क से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाएगी।

सीआईए स्टाफ नरवाना के जांच अधिकारी सुखदेव ने बताया कि पकड़े गए नाइजरियन नागरिक ने हेरोइन की सप्लाई दी थी। नाम सामने आने के बाद आरोपित को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। कपड़ा व्यापार के लिए वीजा लेकर भारत आया था लेकिन यहां पर नशे का कारोबार शुरु कर दिया। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News