पंजाब में खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट, संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस की कड़ी नजर

पंजाब से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति सीमावर्ती जिलों में प्रवेश न करे, इसके लिए सभी बॉर्डरों पर नाकाबंदी कर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इस दौरान पुलिस ने प्रत्येक वाहनों की चैकिंग की।;

Update: 2023-03-19 14:01 GMT

Haryana news : पंजाब से खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी के साथ ही हरियाणा में भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। खासतौर पर पंजाब से सटी सीमाओं पर ज्यादा ध्यान रखा जा रहा है। वाहनों को सीमा पर लगाए गए नाकों पर चेक करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों, बस अड्डों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पंजाब से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति सीमावर्ती जिलों में प्रवेश न करे, इसके लिए सभी बॉर्डरों पर नाकाबंदी कर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इस दौरान पुलिस ने प्रत्येक वाहनों की चेकिंग की।

पंजाब में खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा में पुलिस अलर्ट के आदेश हैं। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने डीजीपी और आला अफसरों को इस संबंध में चर्चा करने के साथ ही निर्देश जारी किए हैं। कैथल, अंबाला, कुरुक्षेत्र पेहवा, फतेहाबाद, सिरसा सहित कईं जिलों में खास चेकिंग की व्यवस्था की गई है। खासतौर पर पंजाब से सटे जिलों में खास नजर रखी जा रही है। अंबाला शहर औऱ आसपास शंभू पंजाब बॉर्डर पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस हरियाणा से पंजाब में शामिल होने वाले वाहन की चेकिंग के साथ-साथ संदिग्ध दिखाई देने पर विस्तार से पूछताछ भी की जा रही है।

शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी

अंबाला में  शंभू बॉर्डर पर इसी वजह से सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पंजाब की ओर से आने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस पंजाब की ओर से आ रहे वाहनों की चेकिंग भी कर रही है। साथ ही जरुरत पड़ने पर लोगों से भी पूछताछ भी कर रही है। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि पंजाब के हालात पर नजर रखी जा रही है। शंभू बॉर्डर से पंजाब में एंट्री करने वाले सभी वाहनों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस को जो संदग्धि दिखाई देता है उससे पूछताछ भी की जा रही है।

फतेहाबाद : पंजाब के साथ लगती सीमाएं सील

फतेहाबाद में भी रविवार को पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। सभी बॉर्डरों पर नाकाबंदी कर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इस दौरान पुलिस ने प्रत्येक वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान पंजाब से सटी की जिले की सीमाएं पूरी तरह सील रही। इसके अलावा दरियापुर चौकी, ब्राह्मणवाला बार्डर, राजस्थान से सटा भट्टूकलां बार्डर, पंजाब के साथ लगती जाखल व टोहाना की सीमाओं को पूरी तरह सील रखा गया। पंजाब से आने व जाने वाले प्रत्येक वाहन की तलाशी ली गई। जिला पुलिस द्वारा संदिग्ध लोगों पर पूरी नजर रखी जा रही है। एसपी आस्था मोदी ने भी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने खासकर पंजाब सीमा पर पूरी तरह चेकिंग के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News