हरियाणा के आईएएस हिमांशु जैन बने पंजाब सीएम भगवंत मान के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी
सिविल सर्विस में 44वां रैंक हासिल करने वाले वर्ष 2017 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस 31 वर्षीय हिमांशु जैन फिलहाल होशियारपुर में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर तैनात थे।;
हरिभूमि न्यूज : जींद
हरियाणा के जींद शहर के रहने वाले आईएएस अधिकरी को पंजाब के सीएम भगवंत मान का एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। जींद की स्कीम नम्बर छह निवासी आईएएस हिमांशु जैन की इस नियुक्ति पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल व अन्य पदाधिकारियों ने खुशी जताई है और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का आभार जताया है।
हिमांशु जैन मिनाक्षी जैन अस्पताल के चेयरमैन अनिल जैन के भतीजे हैं और पवन जैन के बेटे हैं। राजकुमार गोयल का कहना है कि हिमांशु जैन की साफ छवि व ईमानदारी के कारण पंजाब सरकार ने उन्हें यह अहम जिम्मेवारी दी है। हिमांशु जैन को यह जिम्मेवारी मिलने पर पूरे जींद शहर को उन पर गर्व है। सिविल सर्विस में 44वां रैंक हासिल करने वाले वर्ष 2017 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस 31 वर्षीय हिमांशु जैन फिलहाल होशियारपुर में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर तैनात थे।
हिमांशु जैन की पत्नी 2015 बैच की आईएएस अधिकारी आशिका जैन भी पंजाब में ही कार्यरत हैं। अग्रवाल समाज के अन्य पदाधिकारियों सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, सुभाष गर्ग, मनोज गुप्ता, मनीष गर्ग, सुशील सिंगला, जतिन जिंदल, रजत सिंगला, बजरंग सिंगला, राजेश गोयल, जय भगवान सिंगला, गोपाल जिन्दल, पवन सिंगला आदि ने भी हिमांशु जैन को यह जिम्मेवारी मिलने पर खुशी जताई है।