हिसार : सर्राफा व्यवसायी की दुकान पर गोली चलाकर मांगी 50 लाख की रंगदारी, व्यापारियों में रोष
सूचना मिलते ही पटेल नगर के व्यापारी विजय ज्वेलर्स पर पहुंच गए और वारदात पर अपना रोष जताया। इसी बीच एसपी लोकेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और मामले के बारे में पूछताछ की। पुलिस की तरफ से तुरंत ज्वेलर को सुरक्षा प्रदान की गई। ज्वेलर को गनमैन दिया गया है। एक पीसीआर मार्केट स्थाई तौर पर तैनात कर दी गई है। यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।;
हिसार। पटेल नगर स्थित व्यस्त बाजार में दिनदहाड़े दो युवकों ने विजय ज्वेलर्स पर फायरिंग कर दी। इस दौरान युवकों ने ज्वेलर के सिर पर पिस्तौल तानकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी और धमकी दी कि अगर फिरौती की रकम नहीं दी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। इसके बाद आरोपित हवा में पिस्तौल लहराते हुए वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पटेल नगर के व्यापारी विजय ज्वेलर्स पर पहुंच गए और वारदात पर अपना रोष जताया। इसी बीच एसपी लोकेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और मामले के बारे में पूछताछ की। पुलिस की तरफ से तुरंत ज्वेलर को सुरक्षा प्रदान की गई। ज्वेलर को गनमैन दिया गया है। एक पीसीआर मार्केट स्थाई तौर पर तैनात कर दी गई है। यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
पुलिस को दी शिकायत में सर्राफा व्यवसायी विजय ने बताया कि पटेल में नगर में उसकी विजय ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। शाम को वह और उसका भाई नवीन दुकान पर बैठे थे। शाम करीब पौने पांच बजे उसकी दुकान पर युवक आए। उन्होंने गोली चलाई, जोकि दुकान के शीशे पर लगी। गोली लगते ही शीशा बिखर गया। इस दौरान युवकों ने चिट्ठी देते हुए कहा कि आप शाम तक 50 लाख रुपये दे देना, नहीं तो अगली बार गोली तुम्हारे पर चलेगी। इसके बाद दुकान में फायरिंग करते हुए युवक भाग गए। घटना के समय दुकान में विजय और उसका भाई नवीन था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाई पैसे देगा तो बचेगा
फिरौती मांगने वाले दोनों युवकों ने पत्र में लिखा कि सुन भाई 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है तेरे से। तू भाई पैसे देगा तो बचेगा। नहीं तो नुकसान हो जाएगा भाई। समझ गया तो सही है। बताया जाता है कि आरोपितों ने सेक्टर 16/17 से एक बाइक पिस्तौल के बल पर लूटी। इसके बाद उसी बाइक से वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद जब वे वापस भागे तो बाजार के मैन चौराहे पर उनका बाइक स्लिप कर गई। लेकिन दोबारा से वे बाइक उठाकर चल दिए।
जल्द गिरफ्तार करेंगे
पटेल नगर में ज्वेलर्स की दुकान पर गोली चला 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने की घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मैंने भी घटना स्थल का दौरा कर ज्वेलर से बातचीत कर हालात का जायजा लिया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। ऐसे आरोपितों को खुले में नहीं छोड़ा जाएगा। ज्वेलर को सुरक्षा प्रदान की गई। ज्वेलर को गनमैन दिया गया है। एक पीसीआर मार्केट स्थाई तौर पर तैनात कर दी गई है। पुलिस भी लगातार गश्त पर रहेगी। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सीआईए सहित तीन टीमों का गठन किया गया है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। - लोकेंद्र सिंह, एसपी।