Hisar : युवती का रिश्ता हुआ तय तो फेसबुक पर फर्जी आईडी बना किया बदनाम, आगे पढ़े फिर क्या हुआ

परिवार के लोगों ने जहां उसका रिश्ता तय किया था वहां पर फ्रैंड रिक्वेस्ट (Friend request) के साथ उसकी मिलती-जुलती शक्ल की एक अश्लील वीडियो भी डाल दी। उसकी इस हरकत के कारण उसके रिश्ते में खटास आने के साथ वह परेशान हो गई।;

Update: 2020-09-20 16:15 GMT

हरिभूमि न्यूज, सिवानी मंडी

शहर पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव की युवती की शिकायत पर उसी के गांव के रहने वाले एक युवक पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती का कहना है कि उसके ही गांव के रहने वाले एक युवक ने उसके नाम पर फर्जी फेसबुक (Fake facebook) आईडी बना ली।

परिवार के लोगों ने जहां उसका रिश्ता तय किया था वहां पर फ्रैंड रिक्वेस्ट के साथ उसकी मिलती-जुलती शक्ल की एक अश्लील वीडियो भी डाल दी। उसकी इस हरकत के कारण उसके रिश्ते में खटास आने के साथ वह परेशान हो गई।

उसका आरोप है कि उसके नाम से बनाई गई इस फर्जी आईडी के माध्यम से उसे बदनाम किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News