Home Minister Anil Vij बोले, किसानों पर नहीं हुआ लाठीचार्ज, जबकि किसानों ने पुलिस की गाड़ी को मारी थी टक्कर
गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) का कहना है कि कुरुक्षेत्र में किसानों पर किसी तरह का कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ है। उन्होंने एक ट्रैक्टर को पुलिस के वाहन से टकराने की घटना की पुष्टि की है।;
चंडीगढ़। गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) का कहना है कि कुरुक्षेत्र में किसानों पर किसी तरह का कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ है। उन्होंने एक ट्रैक्टर को पुलिस के वाहन से टकराने की घटना की पुष्टि की है। विज ने इस पूरे मामले में विपक्षी और सत्तापक्ष की ओऱ से कुछ नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों को लेकर कहा कि मेरी पार्टी अथवा दूसरी पार्टी का कौन नेता क्या बयान दे रहा है, इस बारे में मुझे जानकारी नहीं हैं।
अनिल विज ने कहा कि किसानों पर पुलिस ने कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया है। प्रदर्शन कारियों के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत मुकद्दमे दर्ज किए गए हैं। विज ने कहा कि इस समय कोविड काल महामारी चल रही है। हर जिले में सतर्कता बरती जा रही है। विज ने कहा कि हाइवे (Highway) जाम करने और कोविड के दौरान एंबूलेंस रोकने का अधिकार किसी के पास नहीं हैं।
विज ने यह भी कहा कि मेरी पार्टी का कौन नेता क्या कहता है? मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता, मैं बतौर गृहमंत्री अपना बयान दे रहा हूं। पुलिस ने किसानों पर कोई लाठीचार्ज नही किया, ना ही कोई मेडिकल हुआ और कहीं भी कोई एमएलआर नही कटी है।
अगर कोई लाठीचार्ज संबंधी वीडियो होता, तो टीवी चैनलों पर जरूर चलाया जाता । विज ने कहा कि एक घटना की जरूर पुष्टि हुई है, जिसमें ट्रैक्टर को पुलिस की गाड़ी पर चढ़ा दिया गया था, जिसमें कुछ धक्का मुक्की और बहस की जानकारी मिली थी। इसके अलावा कोई घटना नहीं हुई है।