गृह मंत्री अनिल विज बोले - महिलाओं को आइटम समझते हैं कांग्रेसी नेता

गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लाख छुपाओ छुप न सकेगा राज हो कितना गहरा दिल की बात बता देता है, असली नकली चेहरा।;

Update: 2020-10-19 12:30 GMT

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath)  के विवादित बयान पर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने  कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्हाेंने कहा कमलनाथ ने जो शब्द बोले है यह कांग्रेस की असली सोच है। 

गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लाख छुपाओ छुप न सकेगा राज हो कितना गहरा दिल की बात बता देता है, असली नकली चेहरा। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा नेत्री इमरती देवी के बारे जो अश्लील शब्द बोले यह तो कांग्रेस की असली सोच है जो लाख छुपाने पर भी मुह से निकल जाती है महिलाओं को तो यह आइटम ही समझते हैं ।

बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करते हुए कंहा था- 'मैं क्या उसका नाम लूं, आप तो मुझ से ज्यादा जानते हो। आपको तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था कि ये क्या आइटम है।' उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद बीजेपी उन पर हमलावर हो गई है।

Tags:    

Similar News