गृह मंत्री अनिल विज बोले- Congress के लिए पनौती हैं राहुल गांधी , वो जहां भी जाते कांग्रेस को नुकसान होता है
विज ने तंज कसते हुए कहा कि जब से राहुल गांधी ने सक्रिय रूप से कांग्रेस के कार्यक्रम में आना शुरू किया है तब से कांग्रेस नीचे आ रही है।;
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस के लिए पनौती है और वो जहां भी जाते हैं कांग्रेस (Congress) को नुकसान होता है। विज मंगलवार अंबाला में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
तीन राज्यों में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का कांग्रेस को कोई फायदा नहीं हुआ, इस संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विज ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि राहुल गांधी कांग्रेस के लिए ‘‘पनौती’’ है। वो जहां भी जाते है कांग्रेस को नुकसान होता है। जब से राहुल गांधी ने सक्रिय रूप से कांग्रेस के कार्यक्रम में आना शुरू किया है तब से कांग्रेस नीचे आ रही है।
वहीं, I- N- D- I- A- गठबंधन की छह दिसम्बर को होने वाली बैठक में ममता बनर्जी के न पहुंचने के ब्यान पर गृह मंत्री ने कहा कि I- N- D- I- A- गठबंधन अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है। क्योंकि पांच प्रदेशों के चुनावों में यह कहीं नजर नहीं आए और अपनी उपस्थिति भी दर्ज नहीं करवा पाए। साथ ही इनके आपस के झगड़े है और उन्हें नहीं लगता कि सुलझ जाएं।
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हार का गुस्सा सदन में न निकाले, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि मोदी जी ने बिल्कुल ठीक कहा है। प्रजातंत्र है इसमें किसी भी तरह के फैसले को स्वीकार करना चाहिए और किसी भी तरह से गुस्सा नहीं दिखाना चाहिए। इधर, विज द्वारा जनता दरबार न लगाने पर लोग अपनी समस्याएं लेकर घर पर आ रहे है इस संबंध में विज ने कहा कि वे तो एक कार्यकर्त्ता है वह जहां भी है वहीं पर काम करते हैं और वे कोशिश करते हैं कि लोगों की समस्याओं का समाधान करें। दरबार दोबारा लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इसकी गाइडलाइन बननी है और उसके बाद ही कुछ तय किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल : सात IAS और पांच HCS अधिकारियों के तबादले