कष्ट निवारण समिति की बैठक में गृह मंत्री विज की बड़ी कार्रवाई, SHO, BDPO और ASI को किया सस्पेंड
शुक्रवार को प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सिरसा में ज़िला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे थे।;
सिरसा। शुक्रवार को प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सिरसा में ज़िला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लाेगाें की शिकायतें सुनीं और एक मामले में लापरवाही बरतने पर एएसआई जगमीत सिंह, वहीं पंचायत विभाग के रिकार्ड में देरी करने व एफआईआर देर से करने के मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने बीडीपीओ और एसएचओ को सस्पेंड कर दिया। इस दौरान विज ने कहा कि जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया है वे मीटिंग से बाहर चले जाएं। अभी यह बैठक जारी है और मंत्री विज लोेगों की शिकायतें सुन रहे हैं।
इससे पहले अनिल विज कुछ देर के लिए फतेहाबाद में रुके और नागरिक अस्पताल में अचानक पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। विज ने मौके पर ही लोगों की शिकायतें सुननी शुरू की तो प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। अनिल विज ने तीसरी लहर की चल रही आशंकाओं के मद्देनजर नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, वेंटीलेटर आदि सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
विज ने कहा कि कोरोना की पिछली लहर में ऑक्सीजन की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसे देखते हुए प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में एसएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 84 पीएसए प्लांट शुरू हो चुके हैं। इसके अलावा 50 बैड से ऊपर वाले प्राइवेट अस्पतालों को भी अपने पीएसए प्लांट लगाने के निर्देश जारी किए गए थे। इस पर 54 प्राइवेट अस्पतालों में भी यह प्लांट लग चुके हैं। अब वे प्रदेशभर का दौरा कर यह चैक कर रहे हैं कि कौन-कौन से पीएसए प्लांट और वेंटीलेंटर फंक्शनल है या नहीं।