घरों में गैस सिलेंडरों से मिलेगी मुक्ति : पंचकूला में पाइपलाइन से होगी गैस, सप्लाई एचएसवीपी ने सर्वे के बाद तैयार की रिपोर्ट

सिलेंडर कम ज्यादा होने व लेने देने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। इतना ही नहीं जितनी गैस इस्तेमाल होगी, उसको लेकर मीटर लगा दिए जाएंगे, उसी हिसाब से ग्राहक भुगतान कर सकेगा अर्थात जिस तरह से बिजली बिलों के लिए मीटर लगे हुए हैं, उसी तर्ज पर गैस के मीटर होंगे। जिसके हिसाब से उपयोग की गई गैस का भुगतान ले लिया जाएगा।;

Update: 2023-03-27 05:45 GMT

योगेंद्र शर्मा: चंडीगढ़। पंचकूला वासियों को जल्द ही पाइल लाइन के जरिये गैस मिलेगी, वहीं शहरी एरिया के पेट्रोल पंपों पर सीएनजी गैस की लाइन पहुंच जाने के बाद में लोगों को सीएनजी भरवाने के लिए दूर-दराज के पंपों पर नहीं जाना होगा। शहर में गैस की पाइप लाइन आ जाने के साथ ही सिलेंडरों का झंझट भी समाप्त हो जाएगा। भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि इस साल के अंत तक इसकी तैयारी हो चुकी है।

साल के अंत तक सभी सेक्टरों में गैस की लाइन (शहरी सेक्टरों वाले क्षेत्र) में पाइप लाइन बिछाने की तैयारी है। जिसके बाद में सिलेंडर कम ज्यादा होने व लेने देने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। इतना ही नहीं जितनी गैस इस्तेमाल होगी, उसको लेकर मीटर लगा दिए जाएंगे, उसी हिसाब से ग्राहक भुगतान कर सकेगा अर्थात जिस तरह से बिजली बिलों के लिए मीटर लगे हुए हैं, उसी तर्ज पर गैस के मीटर होंगे। जिसके हिसाब से उपयोग की गई गैस का भुगतान ले लिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इस क्रम में एक सर्वे किया गया औऱ उसकी एक रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई। जिसके आधार पर अडानी ग्रुप द्वारा पाइप लाइन डालने की मुहिम चलाई जा रही है।

बताया जा रहा है कि चंडीगढ़-कालका मुख्य हाइवे पर दी गई पाइप लाइन से शहर के कईं अहम स्थानों पर सप्लाई की जाएगी। जहां मुख्य लाइनों से (छोटी लाइन) के जरिये बाकी सेक्टरों में सप्लाई करने की रणनीति पर काम होगा।

यहां पर उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ ट्राईसिटी की तर्ज पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने पंचकूला को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार किया था। कुल मिलाकर पाइप लाइन डालने का काम तेजी से चल रहा है। साथ ही पंपों को सप्लाई के लिए भी काम चल रहा है, फिलहाल, सीएनजी की सप्लाई, सिलेंडर लाकर डाली जा रही है।

इस झंझट से मुक्ति पाइल लाइन पहुंचने के साथ हो जाएगी। कंपनी की ओऱ से वैसे, तो मार्च के अंत तक मुख्य मार्ग और हाइवे किनारे वाले पंपों को सीएनजी की आपूर्ति पाइप लाइन से करने की तैयारी थी। लेकिन इसमें कुछ तकनीकी कारणों से देरी हो रही है। बताया जा रहा है कि अगले चार से पांच माह केअंदर सभी पपों को इसकी सप्लाई मिलने लगेगी। जिसके बाद में वाहन चालकों को सीएनजी के लिए दूर-दराज के इक्का दुक्का पंपों की ओर जाने व लाइनों लगने की सिरदर्दी समाप्त हो जाएगी। कुल मिलाकर अडानी ग्रुप, पंचकूला नगर निगम औऱ हरियााणा शहरी विकास प्राधिकरण इस दिशा में कोर्डिनेशन के साथ में इस मुहिम को चलाने में जुटे हुए हैं।

इस मुहिम में इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि सड़कों का काम से कम नुकसान हो, जिसे पूरी तरह से ठीक किया जाए। इसके अलावा, सीवरेज पानी की लाइन अन्य किसी तरह की लाइन आदि का कोई नुकसान नहीं हो। शहर के 37 विभिन्न सेक्टरों औऱ इंडस्ट्रियल एरिया आदि को लेकर भी कामकाज हो चुका है। इनमें से कौन-कौन से सेक्टरों में लाइन आसनी से जाएगी साथ ही किन सेक्टरों में समस्या रहेगी, तमाम बातों पर विशेषज्ञ काम कर इसको अमली जामा पहना चुके हैं। कुल मिलाकर पहले चरण में प्राइम लोकेशन वाले मार्गों औऱ पंपों पर सीएनजी पहुंचाई जा रही है।

Tags:    

Similar News