शादी से पहले हनीमून में खलल डाला तो दो भाइयों ने पड़ोसी को घोंपा चाकू
झज्जर निवासी विकास राठी ने बताया कि वह गुरुग्राम के सेक्टर-57 में किराए पर रहता है। उसके पड़ोस में दिनेश व जसौर नाम के दो सगे भाई रहते हैं। बुधवार को दिनेश एक नाबालिग लडक़ी को अपने कमरे पर लेकर आया था ।;
हरिभूमि न्यूज : गुरुग्राम
गुरुग्राम के सेक्टर-56 में दो सगे भाइयों ने पड़ोसी किराएदार पर चाकू से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। हमले की वजह ये थी कि पड़ोसी ने आरोपितों को शादी से पहले हनीमून मनाने से रोकते हुए पुलिस को बुला लिया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, झज्जर निवासी विकास राठी ने बताया कि वह गुरुग्राम के सेक्टर-57 में किराए पर रहता है। उसके पड़ोस में दिनेश व जसौर नाम के दो सगे भाई रहते हैं। आरोप है कि बुधवार को दिनेश एक नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर अपने कमरे पर लेकर आया था, जिसके साथ गलत काम किया जाना था। इस बारे में जब उन्हें पता लगा तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस नाबालिग व दिनेश को अपने साथ मामले की जांच के लिए ले गई।
वीरवार दोपहर को विकास घर पर था। इस दौरान दिनेश व उसका भाई मुकेश कमरे पर आए। दोनों ने आते ही उससे गाली गलौज करनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि कल उसने उनका हनीमून खराब किया था जिसका वह उसे मजा चखाएंगे। इतना कहते ही मुकेश ने उसे काबू कर लिया और दिनेश ने उसकी छाती में चाकू घोंप दिया। घटना का शोर सुनकर विकास का भाई देवेंद्र व रमेश बीच में आ गए जिसके बाद दिनेश और मुकेश मौके से भाग गए। देवेंद्र और रमेश ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सेक्टर-56 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।