Honor Killing : महम में युवती की चाकूओं से गोद कर हत्या, युवक की डेडबॉडी भिवानी में मिली

पांच माह पहले गांव के ही लड़के के साथ लव मैरिज (love marriage) की थी। मरने से पहले अपने ही परिजनों पर लगाया हत्या (killing) का आरोप।;

Update: 2020-06-18 13:10 GMT

हरिभूमि न्यूज, महम रोहतक। 

महम थाना क्षेत्र के गांव फरमाना में बृहस्पतिवार को ऑनर किलिंग की सूचना मिलने से हड़कम्प मच गया। युवती के गले पर चाकू से वार किया गया है। जिसे गम्भीर हालात में सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीजीआई रैफर करते समय युवती की मौत होे गई। युवती ने मरने से पहले बयान दिया कि युवक की भी हत्या हो चुकी है। पुलिस ने युवक की तलाश की तो भिवानी के बडेसरा के खेतों में युवक की लाश भी मिल गई। शव पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है। 

मामले के अनुसार, पूजा (19) गांव फरमाना की रहने वाली थी। आज से एक साल पहले गांव के ही लड़के सुरेंद्र के साथ लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही दोनों रोहतक में एक कालोनी में रह रहे थे। बृहस्पतिवार को युवती को अज्ञात व्यक्ति घायलावस्था में महम के नागरिक अस्पताल के बाहर छोड़ कर भाग गया। डाक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उपचार शुरू कर पीजीआई रेफर कर दिया। युवती के गले में चाकू के गहरे घाव थे। पीजीआई आते ही युुवती ने दम तोड़ दिया। युवती ने मरने से पहले अपने ही किसी परिजन पर हमला करने का आरोप लगाया है।

युवती ने बताया कि वह अपने परिवार से अलग रहते हैं। परिवार ने किसी के हादसे में घायल होने की झूठी सूचना देकर दोनों को घर बुलाया था। जहां हत्याकांड वारदात को अंजाम दिया गया। लड़की की माने तो युवक की हत्या कर शव खेतों में फेंक दिया गया है। हत्या की सूचना पर महम पुलिस हरकत में आई। लड़की के परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया हैै। देर शाम तक युवक के बारे में पता लगा कि भिवानी के बडेसरा गांव के खेतों में उसका भी शव पडा है। 

Tags:    

Similar News