हुड्डा बोले पूरा हुआ अविश्वास प्रस्ताव का मकसद, जवाब में दुष्यंत ने कही यह बड़ी बात
हुड्डा ने कहा कि आज सदन में नहीं तो जनता की नजरों में ये सरकार जरूर गिर चुकी है। वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस वाले अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता पाने का हसीन सपाने देख रहे हैं।;
विधानसभा में बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव का मकसद पूरा हो गया है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने कहा कि आज सदन में नहीं तो जनता की नजरों में ये सरकार जरूर गिर चुकी है। क्योंकि, सत्ता सहयोगी जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के पास मौका था कि वो किसानों के समर्थन में वोट करके जनप्रतिनिधि होने की अपनी जिम्मेदारी निभाते। कांग्रेस ने संख्याबल कम होने के बावजूद सदन में किसान का पक्ष मजबूती से रखा और अपनी जिम्मेदारी निभाई। हमने अन्नदाता पर लाठियां, आंसू गैस के गोले, वाटर कैनन चलाने और झूठे मुकदमों में किसानों को फंसाने वाली सरकार के खिलाफ वोट दिया। कांग्रेस भविष्य में भी किसानों के समर्थन में मजबूती से खड़ी रहेगी और सड़क से लेकर सदन तक उसके हक की आवाज बुलंद करेगी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पर सीक्रेट वोटिंग की मांग की थी। लेकिन विधानसभा स्पीकर ने इस मांग को ठुकरा दिया। इससे जाहिर होता है कि सरकार को अपने कई विधायकों के अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट करने का डर था। क्योंकि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन बखूबी जानता है कि ये सरकार बहुमत के आधार पर नहीं, बल्कि बहुमत का अपमान करके बनी है। उसे खुद नहीं पता है कि बैसाखियों के सहारे खड़ी सरकार कितने दिन चलेगी। ऐसी सरकारें अपनी नाकामियों के बोझ तले दबकर खुद ही गिर जाया करती हैं। जनता को जब भी जनादेश देने का मौका मिलेगा, वो इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। सदन की कार्रवाई के दौरान पूरे प्रदेश ने देखा कि सरकार के पास जनता के सवालों और समस्याओं का कोई जवाब नहीं था। कांग्रेस विधायकों ने किसानों पर अत्याचार से लेकर, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध का मुद्दा उठाया। सभी मुद्दों पर तथ्यात्मक और स्पष्ट जवाब देने की बजाए सरकार जुमलेबाजी करती रही।
दुष्यंत बोले कांग्रेसस की हताशा का नतीजा अविश्वास प्रस्ताव
इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में कहा कि कांग्रेस द्वारा लाए अविश्वास प्रस्ताव का इरादा किसानों के हित में नहीं बल्कि ये इस प्रस्ताव के जरिए सत्ता पाने का हसीन सपाने देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुंगेरी लाल के हसीन सपने ना देखें और हमारा गंठबधन पूरे पांच साल चलेगा। जजपा और भाजपा मिलकर प्रदेश को आगे लेकर जाएगी। उन्होंने कहा कि आज गठबंधन सरकार के इसी विश्वास का कांग्रेस में डर है।डिप्टी सीएम ने कहा कि सदन की पिछले कई दिनों की कार्रवाई में कांग्रेसियों की फ्रस्ट्रेशन देखने को मिली है और धीरे-धीरे अपनी सब पोल खुद ही खोल रहे है। दुष्यंत चौटाला ने एमएसपी को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार को लेकर कांग्रेसियों को चुनौती दी कि कांग्रेस शासित पड़ोसी प्रदेश राजस्थान और पंजाब में वे एक अप्रैल से हरियाणा के बराबर की संख्या में फसलों को एमएसपी पर खरीदकर दिखाएं।
दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बोलते हुए कहा कि हमने सोचा था कि कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव के जरिये आंदोलनरत किसानों के प्रति अपनी सोच, तीन नए कृषि कानूनों के नुकसान के बारे में बताएगी लेकिन इसके उलट नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सदन में अपने भाषण की पहली लाईन में स्पष्ट कर दिया कि वे कृषि कानूनों पर चर्चा नहीं करेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इससे उन्होंने कांग्रेस की सोच जगजाहिर कर दी कि ये कितनी गंभीर सोच के साथ सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि पिछले सवा साल से हमने सदन में विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया और अनियमितताएं सामने आने पर उस पर गंभीरता से कार्रवाई करने की हिम्मत भी दिखाई।