रोहतक में भीषण हादसा : गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली और कार की भिड़त में तीन लाेगों की मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2022-02-05 13:17 GMT

हरिभूमि न्यूज. कलानौर

रोहतक में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। रोहतक भिवानी रोड पर गांव भाली और लाहली के बीच तेज रफ्तार कार गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर कलानौर पुलिस मौके पर पहुंची और कार से शवों को बाहर निकलवाया।


मामले के अनुसार, एक वरना गाड़ी भिवानी से रोहतक की तरफ आ रही थी। उसके आगे आगे ट्रैक्टर ट्राली भी रोहतक की तरफ आ रही थी। इस दौरान कार ने असंतुलित होकर ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूूचना दी। साथ ही कार में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों को बाहर निकाला। मृतकों में चुुन्नीपुरा निवासी विवेक कौशिक, ओल्ड आईटीआई निवासी पंकज और कृपाल नगर निवास माेनू शामिल हैं। जबकि बोहर निवासी योगेश का पीजीआई में उपचार चल रहा है।



Tags:    

Similar News