Horror Killing : युवती के शव की तलाश में आरोपित पिता को लेकर यूपी पहुंची पुलिस
पुलिस के सामने आरोपित बेटी के शव को फेंकने की सटीक जानकारी नहीं दे रहा। वह अलग-अलग जगह बता रहा है। पुलिस शव की तलाश का प्रयास कर रही है। साथ ही आसपास के थानों की पुलिस से मदद मांगी है। ग्रामीणों से भी पूछताछ की है।;
हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
राई थाना एरिया के गांव मुकीनपुर में पड़ोस में रहने वाले दोस्त से बेटी के प्रेम विवाह करने से नाराज होकर उसकी हत्या करने का आरोपित पुलिस को गुमराह कर रहा है। युवती के शव की तलाश के लिए उसके पिता को लेकर मेरठ में गंगनहर पर पहुंची। पुलिस के सामने आरोपित बेटी के शव को फेंकने की सटीक जानकारी नहीं दे रहा। वह पुलिस के सामने अलग-अलग जगह बता रहा है। पुलिस शव की तलाश का प्रयास कर रही है। साथ ही पुलिस ने आसपास के थानों की पुलिस से मदद मांगी है। वहीं ग्रामीणों से भी पूछताछ की है।
गांव मुकीमपुर निवासी विजयपाल की कनिका (18) ने अपने पड़ोस में रहने वाले व पिता के दोस्त वेदप्रकाश आंतिल (43) से प्रेम विवाह किया था। बाद में बेटी के वापस आने पर विजयपाल गांव छोडक़र रोहतक में रहने लगा था। उसके बाद कनिका 3 जून को फिर से घर से वेदप्रकाश के पास चली गई थी। जिससे नाराज होकर विजयपाल ने षड्यंत्र के तहत जन्मदिन मनाने के बहाने से अपनी बेटी कनिका को 6 जुलाई को घर बुला लिया था। वह राई थाना के बाहर से बेटी को ले गया था और रोहतक में अपनी बुआ के पौत्र रिठाल निवासी वीरेंद्र को
बुला लिया था। बाद में खेड़ी दमकन के पास कनिका की हत्या कर दी गई थी। मामले में विजयपाल की गिरफ्तारी पर पता लगा कि उन्होंने शव के मेरठ में गंगनहर में फेंका था। जिसके चलते वीरवार सुबह दस बजे ही पुलिस उसे लेकर गंगनहर पर पहुंच गई थी। हालांकि आरोपित पुलिस को युवती का शव फेंकने के स्थान की सही जानकारी नहीं दे रहा है। उसने टीम को अलग-अलग जगह पर शव फेंकने की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस ने गंगनहर में गोताखोरों की टीम लगाकर शव की तलाश शुरू की। हालांकि देर शाम तक शव के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी।
पुलिस लावारिस शवों की जुटा रही जानकारी
गंगनहर में शव की तलाश को अभियान चलाने के साथ ही पुलिस ने नहर के आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस से भी मदद मांगी है। पुलिस थानों से भी लावारिश शवों के बारे में जानकारी मांगी गई है। 6 जुलाई के बाद मिले शवों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने नहर के आसपास के गांवों के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। गंगनहर में पानी का बहाव तेज होने से गोताखोरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गहनता से जांच
पुलिस टीम गंगनहर में युवती के शव की तलाश करा रही है। एक टीम को आरोपित वीरेंद्र की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया है। मामला पुराना है, जिसके चलते पुलिस गहनता से साक्ष्य जुटा रही है। शव की तलाश को हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। - बिजेंद्र सिंह, थाना प्रभारी, राई।