एचएसवीपी द्वारा प्लॉट और संपत्ति प्रबंधन पोर्टल पर डेटा सुधार की प्रक्रिया को बनाया सरल और यूजर फ्रेंडली
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा प्लॉट और संपत्ति प्रबंधन पोर्टल पर डेटा सुधार की प्रक्रिया को सरल और यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। एचएसवीपी द्वारा एक नया डेटा करेक्शन मॉड्यूल तैयार किया गया है।;
यमुनानगर। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा प्लॉट और संपत्ति प्रबंधन पोर्टल पर डेटा सुधार की प्रक्रिया को सरल और यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। एचएसवीपी द्वारा एक नया डेटा करेक्शन मॉड्यूल तैयार किया गया है। जिसका इस्तेमाल कर सभी आवंटी अब सीधे पोर्टल के माध्यम से अपनी संपत्ति डेटाबेस में सुधार के लिए एचएसवीपी से अनुरोध कर सकते हैं।
जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा ने सुधार प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम आवंटी को एचएसवीपी के पोर्टल पर अपने डेटा सुधार का अनुरोध भेजना होगा। पोर्टल पर अनुरोध स्वीकार होते ही एचएसवीपी द्वारा संबंधित अनुरोध पर टिकट जेनरेट की जाएगी व इसके उपरांत आवंटी को रसीद जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन का स्टेटस जानने के लिए रसीद पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। वहीं प्रक्रिया पूरी होने पर आवंटी को अधिसूचना जारी की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से मिलने वाले प्रत्येक अनुरोध का बेहतर प्रबंधन करने के साथ-साथ इसमें पारदर्शिता भी बनी रहती है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर मिले अनुरोधों का शीघ्र निस्तारण हो सके, इसी उद्देश्यों को ध्यान में रखतेlook हुए पोर्टल को अनुरोधकर्ता की सुविधा के हिसाब से यूजर फ्रेंडली रखा गया है।