फतेहाबाद : पशुओं के बाड़े में लगी भीषण आग, कई पशु जलकर राख
आग लगने के कारणों का अभी तक नही चला पता हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाडियों ने आग पर काबू पाया। वहीं घायल पशुओं का इलाज करने में पशुपालन विभाग जुटा हुआ है।;
फतेहाबाद : टोहाना रोड स्थित शेरगढ़ ढाणी में बीती रात्रि अज्ञात कारणों के चलते पशुओं के बाड़े में भीषण आग लग गई। भीषण आग से करीब 15 पशु बुरी तरह झुलस गए जिनमें करीब दर्जन भर की मौत हो गई जबकि अन्य की हालात गंभीर बनी हुई है। आगजनी से उक्त लोगों को घरेलू सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। रात्रि को ही मामले की सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया लेकिन पराली में लगी आग पर काफी समय तक काबू नहीं पाया जा सका।
शुक्रवार सुबह विधायक लक्ष्मण नापा, एसडीएम सुरेंद्र बैनीवाल, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका अधिकारी भी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और आगजनी के बारे में जानकारी ली। पशुपालन विभाग की टीम झुलसी हुई भैंसों के उपचार में जुटी हुई है।
टोहाना रोड स्थित शेरगढ़ ढाणी के मंगला, टीटू, रामफल आदि ने बताया कि वे लोगों की भैंसों को चराने का काम करते हैं। इनका परिवार भैंसों के छोटे बच्चे लाकर उनका पालन पोषण करते हैं और बड़ा होने पर वापस मालिक को सौंपते हैं। इसकी एवज में उनको मेहनताना मिलता है। उन्होंने ढाणी शेरगढ़ के पास पशु बाड़ा बनाया हुआ है जिसमें 68 भैंस हैं। इस बाड़े की छत पर परालियां लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि आज सुबह तीन बजे के करीब अचानक बाड़े में आग लग गई। आग की तपिश जब बाड़े में उक्त लोगों तक पहुंंची तो उनको आग लगने का पता चला। इस दौरान उन्होंने आनन-फानन में भैंसों को बाड़े से निकालना शुरू किया लेकिन तब तक आग काफी बढ़ चुकी थी। सूचना पाकर गांव के लोग एकत्रित हो गए और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन पराली के कारण आग ने भयंकर रूप ले लिया और आग पूरे बाड़े में पहुंच गई। इस कारण बाड़े में बंधी भैंस बुरी तरह से झुलसने लगी। उनके बंधा होने के कारण व आग अधिक होने के कारण ग्रामीण बाड़े में भी नहीं घुस पा रहे थे। इस दौरान मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई।
दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम आरंभ किया लेकिन पराली की आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी के दौरान अनेक भैंस व अन्य पशु बुरी तरह से झुलस कर मर गए। आगजनी में करीब 15 भैंस बुरी तरह से झुलस गई हैं। पशुपालकों के अनुसार दर्जनभर भैंसों की मौत हो चुकी है। पशुपालन विभाग के एसडीओ सत्यप्रकाश वर्मा व वेटनरी सर्जन सुनील बिश्नोई मौके पर पहुंचे और घायल पशुओं का उपचार शुरू किया। उन्होंने बताया कि 7 भैंस पोस्टमार्टम के लिए लाए हैं और 4 की हालत गंभीर है। वहीं आगजनी से पशुपालकों का घरेलू सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि प्रशासन व हरियाणा सरकार तरफ से पीडि़त को हरसंभव मदद की जाएगी। पशु विभाग के डाक्टरों की टीम पशुओं का उपचार कर रही है।