नारनौल : सूर्य नारायण मंदिर में सैकड़ों साल पुरानी अष्ट धातु की मूर्तियां चोरी
पुजारी अमित बौहरा ने बताया कि सुबह मंदिर से सामने दुकानदार ने दुकान खोली तो मंदिर का मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। यह सूचना पाकर वह मंदिर पहुंचा तो देखा मंदिर के अंदर व बाहर ताले टूटे हुए है।;
हरिभूमि न्यूज : नारनौल
शहर के एतिहासिक व प्रसिद्ध भगवान सूर्य नारायण मंदिर में चोरी की घटना हुई है। सोमवार सुबह पुजारी मंदिर पहुंचा तो घटना का पता चला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुजारी मंदिर अमित बौहरा ने बताया कि सुबह मंदिर से सामने दुकानदार ने दुकान खोली तो मंदिर का मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। यह सूचना पाकर वह मंदिर पहुंचा तो देखा मंदिर के अंदर व बाहर ताले टूटे हुए है। पुजारी ने बताया कि वह रविवार की करीब साढे नौ बजे माता के साथ मंदिर बंद करके घर चला गया था। रविवार दोपहर एक संदिग्ध व्यक्ति आया था। वह अपने आपको कबाड़ी बता रहा था। शराब पी हुई थी और बोले मंदिर की फोटो खींच ले। पुजारी ने फोटो के लिए मना कर दिया। इसके बाद वह चला गया।
पुलिस को दी शिकायत में पुजारी ने बताया है कि राधा- कृष्णा की मूर्ति, देवीजी की मूर्ति व लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी है। यह सैकड़ों साल पुरानी प्रसिद्धि अष्ट धातु की मूर्तियां है। बड़ा छतर चांदी का गायब है। 10 के करीब सोने-चांदी के छतर नहीं है। 2 बांसुरी नहीं है। एक टीवी गायब है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है।