बहादुरगढ़ में पत्नी को गोली मारकर पति ने की आत्महत्या
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।;
बहादुरगढ़ के गांव आसंडा में पति हंसराज उर्फ सोनू ने पत्नी संतोष को गोली मारकर स्वयं आत्महत्या (Suicide) की। गम्भीर रूप से घायल पत्नी को ईलाज के लिए पीजीआई रोहतक (PGI Rohtak) भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, सोनीपत के जलापूर्ति विभाग में काम करने वाले हंसराज का 2007 में खरावड़ गांव की संतोष से विवाह हुआ था। हालांकि दोनों में विवाद के बाद तलाक का केस चल रहा था और दोनों लंबे समय से अलग रह रहे थे। लेकिन संतोष कोर्ट के आदेश के बाद अपने 2 बेटों के साथ आसंडा गांव में रह रही थी।
मंगलवार सुबह घर में दाखिल होते ही हंसराज ने पत्नी संतोष को दो गोलियां मारी और फिर अपनी कनपटी पर रिवाल्वर रखकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।