पांच माह पहले की थी पति की हत्या, अब पत्नी के प्रेमी की इस हरकत से हुआ खुलासा
पांच महीने पहले गांव मेहर माजरा में संदिग्ध हालत में हुई व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी व उसके प्रेमी समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।;
हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
पांच महीने पहले गांव मेहर माजरा में संदिग्ध हालत में हुई व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी व उसके प्रेमी समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक की पत्नी के प्रेमी ने उसकी संदिग्ध फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दी। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मेहर माजरा निवासी खड़क सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे नीटू की शादी करीब 11 साल पहले यूपी के शामली जिले के गांव दसाली निवासी पूजा के साथ हुई थी। शादी से उनके पास दो लड़के हैं। आरोप है कि उसके बेटी की पत्नी पूजा का करीब एक साल से गांव के एक युवक बबनीश के साथ अवैध संबंध चल रहा था। इस बारे में उसके बेटे नीटू ने अपनी पत्नी पूजा को समझाया भी था। मगर वह अपनी करतूत से बाज नहीं आई। गत 26 जून को उसका बेटा नीटू व पूजा खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गए थे। अगले दिन 27 जून को सुबह नीटू अपने कमरे में मृत मिला। उस समय नीटू का अंतिम संस्कार कर दिया गया और मामले में जांच नहीं करवाई गई। मगर कुछ दिन पहले आरोपित बबनीश ने व्हाट्सअप के ग्रुप में पूजा की संदिग्ध फोटो प्रसारित कर दी। जिसे देखकर उन्हें शक हुआ। उसने तुरंत पुलिस को शिकायत देकर पूजा, उसके प्रेमी बबनीश व मेनपाल पर नीटू की हत्या करने का शक जताया। पुलिस ने खड़क सिंह की शिकायत के आधार पर आरोपित बबनीश, पूजा व मेनपाल के खिलाफ हत्या करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
आरोपितों की कर रहे तलाश
मामले की जांच कर रहे बुडि़या थाना प्रभारी मेमसिंह का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।