बड़ा फैसला : अगर किसी ने पशुओं को छोड़ा तो लगेगा 21 हजार जुर्माना
पंचायत में किसानों ने कहा कि गांवों में दर्जनों बेसहारा पशु हैं। जो उनकी फसलों में भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।;
हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी
गांव सांरगपुर में को बेसहारा पशुओं को लेकर गणमान्य नागरिकों की पंचायत हुई। पंचायत में निर्णय लिया गया कि कोई भी व्यक्ति अपने पशुओं को नहीं छोड़ेगा। अगर किसी ने ऐसे किया तो 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
पंचायत में किसानों ने कहा कि गांवों में दर्जनों बेसहारा पशु हैं। जो उनकी फसलों में भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। कुछ ग्रामीणों ने अपने पशुओं को घर में बांधने की बजाए खुला छोड़ देते हैं जिसमें गायों की संख्या अधिक है। उन्होंने कहा कि ये पशु रात के समय खेतों में पहुंच जाते हैं तथा गेहूं की फसल को बर्बाद करते हैं।
पंचायत ने सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि अगर कोई भी ग्रामीण किसी भी पशु का छोड़ता अथवा कोई बाहरी व्यक्ति ऐसा करता पकड़ा जाता है तो उस पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गाय पालक दूध निकालने के बाद गाय को खुला छोड़ देते हैं। आज के बाद कोई भी पशु पालक अपने पशुओं नहीं छोड़ सकता। इस अवसर पर पूर्व मैनेजर राजपाल सांगवान, निवर्तमान सरपंच सुरेश, जोरा सिंह, बलमत, महावीर उर्फ लीला, पप्पू, सुबे सिंह, सतबीर, राजेश नंबरदार, आजाद सिंह, बहादुर आदि उपस्थित थे।