अपहरण कर मारपीट करने का मामला : सीआईए ने एक और आरोपित दबोचा, 20 अवैध हथियार व औजार बरामद

पूछताछ में पुलिस ने पता लगाया कि आरोपितों ने आपसी लड़ाई–झगड़े के चलते वारदात को अंजाम दिया था। सीआईए नारनौल की टीम ने इस मामले में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपित आरिफ उर्फ चुर्री को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2022-06-05 11:25 GMT

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

अटेली क्षेत्र में अप्रैल माह में युवक का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया था। मामले को संज्ञान ने लेते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना प्रबंधकों और सीआईए को निर्देश दिए थे कि आरोपितों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जिसके तहत सीआईए नारनौल की टीम ने अटेली क्षेत्र में लाठी–डंडों सहित अवैध हथियार के बल पर युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में 5 आरोपितों सुजीत उर्फ फोजी वासी माजरा थाना खोल रेवाड़ी, लोकेश वासी सिरोही बहाली, जितेंद्र वासी नांधा थाना खोल रेवाड़ी, अमित उर्फ गबरू वासी मोहनपुर नांगल चौधरी और अमित उर्फ सोनू वासी सुराणी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी, जो कि देवा गैंग से थे।

आरोपितों ने अप्रैल में अटेली क्षेत्र में एक युवक का अवैध हथियारों के बल पर अपहरण कर मारपीट करने की वारदात को अंजाम दिया था। जिनसे रिमांड के दौरान पुलिस ने 4 अवैध हथियार देशी कट्टे बरामद किए थे। पूछताछ में पुलिस ने पता लगाया कि आरोपितों ने आपसी लड़ाई–झगड़े के चलते वारदात को अंजाम दिया था। सीआईए नारनौल की टीम ने इस मामले में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपित आरिफ उर्फ चुर्री को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ कर अवैध हथियारों के बारे में पता लगाया। आरोपित सोनू वासी सुराणी ने बताया कि उत्तर प्रदेश नंगला उटावड़ थाना दौसी के रहने वाले आरिफ उर्फ चुर्री के पास से वह अवैध हथियार लेकर आया था। जिसको पकड़ने के लिए एक टीम तैयार की गई, टीम द्वारा अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपित को पकड़ने के लिए दबिश दी गई। आरोपित को पुलिस ने उसके गांव के क्षेत्र से पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से 20 अवैध हथियार और आवेश हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपित पर यूपी में पहले भी हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

पुलिस कप्तान द्वारा अवैध हथियार रखने के शौकीन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा इनके कार्यकाल में अब तक करीब 60 से अधिक अवैध हथियार बरामद कर जब्त किए जा चुके हैं, जिनमें अवैध हथियार बनाने वालों को भी पकड़ा गया है और अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद कर जब्त किया गया है।

बेगपुर गांव के रहने वाले प्रवीण ने थाना अटेली में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह बाजार में किसी काम से जा रहा था, जब उनिंदा मोड़ अटेली पहुंचा तो वह अपने दोस्त के साथ बातचीत करने लगा, इतनी देर में दो गाड़ियां आई जिनमें से कुछ व्यक्ति उतरे जिनके हाथों में लाठी–डंडे थे और फाेजी माजरा और सोनू सुराणी के हाथ में पिस्टल थी, जो शिकायतकर्ता को मारने के लिए उसकी तरफ दौड़े, शिकायतकर्ता बचने के लिए एक घर में घुस गया। आरोपितों ने घर में घुसकर शिकायतकर्ता को पिस्टल के बल पर उठा ले गए और गाड़ी में उसके साथ मारपीट करते हुए उसका सामान छीन लिया और किसान नगर के पास फेंक कर चले गए। शिकायत के आधार पर थाना अटेली में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

Tags:    

Similar News