अवैध भवनों को नहीं मिलेंगे बिजली व पानी कनेक्शन, बिना नक्शे के बन रहे मकानों पर होगी कार्रवाई
इन भवनों के मालिकों पर कार्रवाई करने के लिए निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अधिकारियों की टीम गठित की है, जो भवनों का सर्वे कर रही है।;
Rohtak News : रोहतक शहर में बिना नक्शा पास करवाए ही भवनों का निर्माण किया जा रहा है। जहां तमाम नियमों को ताक पर रखा गया है। इसके अलावा भवन सामग्री सड़क पर डाली गई है। इन भवनों के मालिकों पर कार्रवाई करने के लिए निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अधिकारियों की टीम गठित की है, जो भवनों का सर्वे कर रही है। 250 से ज्यादा भवनों का निरीक्षण किया गया है। जहां निर्माण की अनुमति न पाए जाने पर नोटिस भेजकर आगामी कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने साथ ही नए आदेश जारी किए हैं। इनमें कहा गया कि इन भवनों को बिजली और पानी के कनेक्शन भी अलॉट नहीं किए जाएंगे। उन्हें पहले नगर निगम से एनओसी लेनी होगी। जो नक्शा पास करने, विकास कर और प्रॉपर्टी टैक्स भरने के बाद ही मिलेगी। निगम की सख्ती की वजह से निर्माणाधीन भवन मालिकों में हड़कम्प मचा हुआ है। कई भवन मालिकों ने नक्शे के लिए अप्लाई किया है।
आयुक्त की तरफ से कमर्शियल गतिविधियों के लिए बनाए जाने वाले काम्प्लेक्स के मालिकों को भी आदेश जारी किए गए हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि उन्हें भवन निर्माण के दौरान दमकल केंद्र से एनओसी लेनी होगी। इसके अलावा प्रथम तल पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी। पार्किंग नहीं बनाई गई तो भी भवन को अवैध माना जाएगा।
गली में निर्माण सामग्री मिली तो कटेगा चालान
आयुक्त ने आदेशाें में कहा है कि भवन निर्माण की सामग्री सड़क या गली में मिली तो भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त कूड़े, रबड़ व प्लास्टिक में आग न लगाएं। सभी अपने घरों से निकलने वाले निर्माण सामग्री, मलबा सुनारियां जेल रोड पर निर्धारित स्थल पर ही डाले और उसे कवर करके ही निर्धारित स्थल पर लेकर जायें। अन्यथा नियमों की अवहेलना करने पर टीम द्वारा न केवल जुर्माना किया जाएगा और निर्माण सामग्री जब्त की जाएगी।
निर्माण से पहले नक्शा पास करवाएं
भवन मालिकों को निर्माण करवाने से पहले नक्शा पास करवा लेना चाहिए। इसके अलावा प्रॉपर्टी टैक्स, विकास कर भी भरना चाहिए। नियमों की अवहेलना करने पर टीम द्वारा कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी हर एरिया में निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण कर रहे हैं। -जितेंद्र सिंह, आयुक्त, नगर निगम