बहादुरगढ़ में मिला अवैध नशा मुक्ति केंद्र, कमरे में बंद थे 15 लोग, संचालक गिरफ्तार, केंद्र किया सील
एचएसएनसीबी और विभाग को सूचना मिली थी कि बाढ़सा में अवैध तरीके से नशा मुक्ति केंद्र चल रहा है। बिना परमिट और लाइसेंस के इस केंद्र में नशा मुक्त कराने के लिए लोग रखे जा रहे थे।;
हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
हरियाणा स्टेट नार्कोटिक कंट्रोल बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अवैध नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ किया है। बिना परमिट और लाइसेंस के इस केंद्र में नशा मुक्त कराने के लिए लोग रखे जा रहे थे। केंद्र में एक बंद कमरे से 15 व्यक्ति बरामद हुए। केंद्र को सील कर दिया गया है। इस संबंध में बाढ़सा चौकी में केंद्र संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला गांव बाढ़सा का है। दरअसल, एचएसएनसीबी और विभाग को सूचना मिली थी कि बाढ़सा में अवैध तरीके से नशा मुक्ति केंद्र चल रहा है। इस मामले के भंडाफोड़ के लिए योजना बनाई गई। एचएसएनसीबी व विभाग की टीम ने शनिवार को पुलिस के साथ बाढ़सा में दबिश दी। यहां सहयोग समाज कल्याण समिति के नाम से एक नशा मुक्ति केंद्र मिला। इस केंद्र का मालिक दीपक निवासी गुभाना-माजरी भी मौके पर मिल गया। टीम ने उससे केंद्र के रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस आदि के संबंध में दस्तावेज मांगे, लेकिन वह नहीं पेश कर सका। इसके बाद तलाशी ली गई। इस दौरान एक कमरे का ताला खुलवाया गया।
कमरे में 15 लोग मिले। इनमें से 13 ने परिजनाें की सहमति पर भर्ती होने के बारे में बता दिया लेकिन दो स्थिति स्पष्ट नहीं कर सके। कुछ दवाएं भी मौके पर मिली, लेकिन उनमें कोई खामी नहीं बताई गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बाढ़सा चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। चौकी प्रभारी सतबीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। केंद्र सील किया जा चुका है। केंद्र का मालिक गिरफ्तार कर लिया गया है।