पुलिस ने मारा छापा : दूध डेयरी की आड़ में बेची जा रही थी अवैध शराब
पुलिस ने रेड के दौरान एक युवक को काबू किया है। उसके पास से पुलिस ने 57 बोतल बीयर व 33 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की।;
हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ओल्ड डीसी रोड स्थित आनंद नगर में एक दूध डेयरी पर छापा मारकर पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने डेयरी से युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया। जहां से उसे जमानत मिल गई। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
एसआई शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना कि आनंद नगर निवासी भूप सिंह आनंद नगर स्थित डेयरी मे अपने साथी के साथ मिलकर दूध डेयरी की आड़ में अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। जिस पर थाना प्रभारी सिविल लाइन दर्पण सिंह ने डीएसपी हंसराज को मामले से अवगत कराया। उनके नेतृत्व में टीम ने मौके पर रेड की। पुलिस ने रेड के दौरान वहां से एक युवक को काबू कर लिया। उसके पास से पुलिस ने कट्टे में बीयर की बोतल बरामद की। पुलिस ने डेयरी से जांच के दौरान 57 बोतल बीयर व 33 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। आरोपित युवक ने अपनी पहचान सागर के रूप में दी। उसने पुलिस को बताया है कि वह तथा उसका ताऊ भूप सिंह यहां पर अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करते हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपित को जमानत दे दी।