Rohtak में एक माह पहले महिला को लेकर हुए झगड़े में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया
रोहतक जिले के गांव हथवाला में एक माह पहले महिला को लेकर हुए झगड़े में हत्यारों ने गांव नांदल में स्थित भिवानी ब्रांच नहर की पटरी पर दो युवकों की जलाकर हत्या कर दी। कई घंटे तक युवकों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।;
हरिभूमि न्यूज : रोहतक
गांव हथवाला में एक माह पहले महिला को लेकर हुए झगड़े में दोहरे हत्याकांड (Double murder) को अंजाम दे दिया गया। हत्यारों ने गांव नांदल में स्थित भिवानी ब्रांच नहर की पटरी पर बुधवार की रात दोनों युवकों की आग में जलाकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उनकी बाइक भी शव के साथ जला डाली। बृहस्पतिवार तड़के शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही लाखनमाजरा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने परिवार की शिकायत पर छह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
मामले के अनुसार, सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नहर की पटरी पर दो युवकों की जलाकर हत्या कर दी गई है। उनके जले हुए शवों के उपर ही बाइक भी जली हुई मिली। सूचना मिलते ही एसएचओ लाखनमाजरा राजू सिंधू, एफएसएल एक्सपर्ट टीम इंचार्ज डॉ. सरोज दहिया माैके पर पहुुंचे और छानबीन शुरू कर दी। कई घंटे तक युवकों की शिनाख्त नहीं हो सकी। दाेपहर बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। राजेश उर्फ बॉबी निवासी हथवाला जिला जींद ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसके पास पांच बच्चे हैं। बड़ा बेटा संदीप 25 साल का है। वह मजदूरी का काम करता है। उसकी दुश्मनी खंडू से थी। 24 जून की शाम को उसका बेटा और उसका दोस्त सोनू गांव के पास नहर पर नौ बजे घूमने फिरने गए थे। इसके बाद वह वापिस नहीं आए। सुबह उन्हें सूचना मिली कि दोनों की हत्या कर दी गई है। दोनों को उनके गांव के खंडू, सुरजीत, प्रदीप, मोनू ,मोनू पुत्र कृष्ण, तोला ने नहर के पास बाइक के नीचे डालकर आग में जला दिया।
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि सोनू और उसके भाई मोनू अकेले रहते हैं। उनका खाना बनाने के लिए कुछ माह पहले उनकी भांजी आई हुई थी। करीब एक माह पहले गांव का एक युवक उसे लेकर चला गया और शादी कर ली। वह अक्सर सोनू के घर आता था। फिर सोनू और आरोपित के बीच में रंजिश हो गई। वहीं मृतक का अन्य महिला से संपर्क बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल मेें जुटी है। जांच अिधकारी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
दो युवकों की हत्या से गांव में मातम पसरा
गांव में एक साथ दो दाेस्तों की हत्या होने से मातम का माहाैल है। दाेनों युवक अक्सर साथ रहते थे। वह बीती शाम ही नहर पर घूमने की कहकर गए थे। रात भर परिजन उनका इंतजार करते रहे लेकिन वह नहीं लौटे। ग्रामीणों को यह समझ नहीं आ रहा है कि दोनाें की हत्या किस वजह से की गई हैं। सोनू के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उसकी तीन बहने हैं, सभी शादीशुदा है। सोनू और उसका छोटा भाई मोनू अविवाहित है। सोनू राज मिस्त्री का काम करता था। संदीप भी पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वह प्लंबर का काम करता था। पूरे परिवार में केवल वहीं कमाने वाला था।
छह पर केस दर्ज
दो युवकों के शव मिलने की सूचना पर मौक का निरीक्षण किया। परिवार ने छह लोगों पर दोनों की हत्या का आरोप लगाया है। केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का
इंतजार है। - राजू सिंधू, एसएचओ लाखनमाजरा