ससुराल पक्ष ने रेप केस दर्ज कराया तो दिल्ली पुलिस के ASI ने फंदा लगाकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद
मृतक के बेटे पंकज ने आरोप लगाया कि उसके मामा कटेवड़ा निवासी संजीव व प्रदीप ने करीब चार साल पहले घर बनाने के लिए उनसे 15 लाख रुपये उधार लिए थे। रुपये मांगने पर वे बहाना बनाकर टालते रहे और रेप का झूठा केस दर्ज करवा दिया।;
हरिभूमि न्यूज़ : सोनीपत
सोनीपत के ब्रह्म नगर में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एएसआई ने ससुराल पक्ष की तरफ से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने के बाद प्लॉट में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के सदस्य प्लॉट में गए तो उन्हें फंदे पर लटका देखा। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने प्लॉट में बने कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें एएसआई ने ससुराल पक्ष पर 15 लाख रुपये नहीं देने और दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने के चलते आत्महत्या करने की बात कही है। पुलिस ने बेटे के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ब्रह्म नगर निवासी पंकज ने पुलिस को बताया कि वह दो भाई हैं। उनके पिता सतीश दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। उसकी मां मीना देवी दिल्ली के गांव कटेवड़ा की रहने वाली थी और उनका 27 अप्रैल, 2020 को बीमारी के चलते निधन हो गया था। पंकज ने आरोप लगाया कि उसके मामा कटेवड़ा निवासी संजीव व प्रदीप ने करीब चार साल पहले घर बनाने के लिए उनसे 15 लाख रुपये उधार लिए थे। उसके पिता व मां ने नाना फूल सिंह, मामा संजीव व प्रदीप व मामी उमा व सोनिया को रकम वापस देने के लिए कहा था। परंतु आरोपी वह बार-बार आजकल का बहाना बनाकर टालते रहे।
उनकी मां का देहांत हो जाने पर पिता सतीश हम दोनों भाइयों को लेकर चिंतित रहते थे। 21 अगस्त को उनके पिता सतीश कुमार को थाना बवाना दिल्ली में बुलाया गया था। जिनके साथ वह, उसका भाई बंटी उर्फ द्रवेश, चाचा अनूप दिल्ली बवाना थाना गए थे। जहां पिता सतीश कुमार ने मामा प्रदीप व उसकी पत्नी सोनिया को बार-बार मकान बनाने हेतु उधार लिए 15 लाख रुपये देने के बारे में कहा था। परंतु आरोपियों ने 15 लाख रुपये देने की बजाय उसके पिता सतीश पर दो साल पहले रेप करने का आरोप लगाया। लेकिन दोबारा शिकायत देते हुए छह महीने के अंदर रेप करने बारे झूठा आरोप लगाते हुए उनके पिता पर बवाना थाना दिल्ली में मुकदमा दर्ज करवा दिया। जिससे आहत होकर उनेक पिता ने 22 अगस्त को सुबह घर के सामने स्थित प्लॉट में जाकर फंदा लगा लिया। पिता ने जिस कमरे में फंदा लगाया वहां पर पिता का छोड़ा गया सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पिता ने सुसाइड नोट में नाना फूल सिंह, मामा प्रदीप, मामी सोनिया, मामा संजीव व मामी उमा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।
पिता के पास भेजे गए अभद्र वीडियो
पंकज ने पुलिस को बताया कि उनके पिता के मोबाइल पर मामी सोनिया ने 5-6 माह पहले अपनी व मामा प्रदीप की चार-पांच अभद्र वीडियो भेजी थी। जिस पर पिता ने प्रदीप को इस तरह की वीडियो ने भेजने के बारे में कहा था। यह सब होने पर मामा ने कहा था कि तुम झूठ बोल रहे हो, सोनिया ऐसा नहीं कर सकती। उसके पिता ने मामी सोनिया की तरफ से भेजी गई वीडियो उसके मामा को वापस भेज दी थी। जिन वीडियो के आधार पर रविवार को मामा प्रदीप, मामी सोनिया और संजीव व उसकी पत्नी उमा ने आपस में बातचीत कर मुकदमा दर्ज करा दिया।