रोहतक : कार सवार दो युवकों को गाड़ी में आए बदमाशों ने मारी गोली
सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया। घटना के पीछे रहे कारणों की जांच की जा रही है। देर रात तक घायलों का आईसीयू में उपचार चल रहा था।;
हरिभूमि न्यूज. रोहतक
रोहतक आईएमटी में शनिवार शाम को कार सवार बदमाशाें ने दो युवकों को गोली मार दी और फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया। घटना के पीछे रहे कारणों की जांच की जा रही है। देर रात तक घायलों का आईसीयू में उपचार चल रहा था।
मामले के अनुसार, 28 वर्षीय नितेश पुत्र अशोक व 27 वर्षीय प्रवीण निवासी बोहर अपनी स्विफ्ट कार में आईएमटी में एशियन फैक्ट्री के पास से जा रहे थे। वहां एक गाड़ी में कुछ व्यक्ति आए। इस दौरान नितेश और उसका दोस्त कार से नीचे उतरे। दूसरी गाड़ी में आए कुछ युवकों ने उनको गोली मार दी और फरार हो गए। घायलों के एक रिश्तेदार ने घटना की जानकारी मिलने पर परिवार को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को लेकर निजी अस्पताल में पहुंचे। दोनों का आईसीयू में उपचार किया जा रहा है। उनको कंधे के पास गोली लगी है। सूूचना मिलने पर आईएमटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह भी दलबल मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। घटनास्थल पर कुछ दूरी पर हादसाग्रस्त स्कूटी भी मिली है। पुलिस स्कूटी को घटना से जोड़कर जांच कर रही है।
नितेश के पिता लड़ चुके हैं पार्षद का चुनाव
ग्रामीणों ने बताया कि नितेश का पिता अशोक ठेकेदार है। वह नगर निगम चुनाव में पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं। परिजन भी हैरान हैं कि उनके बेटे को गोली किस वजह से मारी गई है।